Khel Ratna for Achanta Sharath Kamal: भारत के दिग्गज टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंत शरत कमल को प्रतिष्ठित मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह सम्मान उन्हें 40 की उम्र में मिला लेकिन देर आए, दुरुस्त आए. उन्होंने साथ ही कहा कि इससे आगामी पेरिस ओलंपिक में उन्हें एक और प्रयास की प्रेरणा मिलेगी. 2018 के एशियन गेम्स में दो मेडल जीतने वाले शरत कमल को तीन साल पहले पद्मश्री से सम्मानित किया गया था.
‘देर आए, दुरुस्त आए’
40 साल की उम्र में अचंत शरत कमल को खेल रत्न सम्मान भले ही देर से मिला हो लेकिन देश के इस स्टार टेबल टेनिस खिलाड़ी ने शनिवार को कहा कि ‘देर आए , दुरुस्त आए’. उन्होंने कहा कि इससे उन्हें ओलंपिक में एक और प्रयास करने की प्रेरणा मिलेगी. बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में तीन स्वर्ण और एक रजत पदक जीतने वाले शरत के नाम की अनुशंसा इस साल मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार के लिए की गई है. शरत ने कहा, ‘गर्व का पल है. इस उम्र में पुरस्कार जीतकर लाखों लोगों को प्रेरित करना अद्भुत है. मेरे करियर में यह काफी देर से आया.’
रेस में थे और भी खिलाड़ी
उन्होंने कहा, ‘मुझे पेरिस ओलंपिक का इंतजार है और इससे मुझे प्रोत्साहन मिलेगा. राष्ट्रमंडल खेल और तोक्यो ओलंपिक से पेरिस के लिए मेरी तैयारी बेहतर हुई है और ओलंपिक पदक किसी भी खिलाड़ी के जीवन का सर्वश्रेष्ठ पल होता है.’ इस साल खेल रत्न के लिए सिर्फ शरत के नाम की अनुशंसा हुई है जबकि हॉकी खिलाड़ी हरमनप्रीत सिंह, आकाशदीप सिंह, रूपिंदर पाल सिंह, सविता पूनिया और वंदना कटारिया भी दौड़ में थे.
ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर