अचानक पत्नी पास आया पति, करने लगा अजीब डिमांड, रो-रोकर बेटी ने पिता से किया शेयर

admin

बदल रहा बिहार, सरकारी स्कूल के बच्चों का विज्ञान ज्ञान देखकर आप भी कहेंगे वाह!

Agency:News18 Uttar PradeshLast Updated:February 02, 2025, 21:38 ISTMuzaffarnagar Latest News: यूपी के मुजफ्फरनगर से पति-पत्नी के बीच का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर हर कोई दंग है. जी हां, 1 साल पहले दोनों की शादी हुई थी. शादी बाद से सब कुछ ठीक था खुश थे सभी, लेकिन फिर…और पढ़ेंलड़की के पिता ने ससुरालवालों पर लगाए कई आरोप. मुजफ्फरनगर. यूपी के मुजफ्फरनगर से एक मामला सामने आया है, जहां नवविवाहिता के पास उसका पति आता है औए अचानक उससे 50 हजार रुपए की डिमांड करने लगा है. पति की इस डिमांड से युवती काफी परेशान हो गई, उसके बाद उसने अपने मायके में पिता को कॉल किया और उनसे कहा कि आपका दमाद 50 हजार रुपए की डिमांड कर रहा है. जब बाप ने बेटी को रुपए देने से शख्त इंकार कर दिया तो फिर जो हुआ देख हर कोई दंग रह गया. आइए जानते हैं पूरा मामला.

मामला, चरथावल थाना क्षेत्र स्थित कुटेसरा गांव का है, जहां रविवार को एक नवविवाहिता घर के एक कमरे में फांसी के फंदे पर लटकी हुई मिली. सूचना पर जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की बारीकी से जांच पड़ताल करते हुए नव विवाहिता के शव को फांसी के फंदे से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया, तो वहीं गांव में पहुंचे मृतका के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर 50000 रुपए की डिमांड पूरी न करने पर नवविवाहिता की हत्या करने का आरोप लगाया.

7 युवक बनने वाले थे पुलिस में सिपाही, खास ट्रिक से किया था एग्जाम पास, जांच में खुला राज

जबकि घटना के बाद से मृतक नव विवाहिता के पति सहित ससुराल वाले मौके से फरार है, जिनकी तलाश में पुलिस जुट गई है. दरसअल, ककरौली गांव निवासी जाबिर की पुत्री आरजू की शादी 2023 में कुटेसरा गांव निवासी सलमान के साथ हुई थी. आरजू के मायके वालों का आरोप है कि शादी के बाद से ही सलमान और उसके परिवार वाले लगातार दहेज की अतिरिक्त मांग कर आरजू को परेशान करते आ रहे थे. वहीं आरजू के पिता जाबिर का कहना है कि तकरीबन सात दिन पूर्व उसकी बेटी आरजू का फोन आया था और वह बोल रही थी कि उसका पति सलमान 50000 रुपए मांग रहा है.

पुरानी साड़ी में घूम रही थी महिला, लोगों से बोली- मेरा पति…, नाम सुनते ही छाया सन्नाटा

जाबिर का आरोप है कि पैसे ना देने के चलते सलमान और उसके परिवार वालों ने आज उसकी बेटी आरजू की हत्या कर उसके शव को फांसी के फंदे पर लटका दिया, जिसके बाद सलमान सहित उसका पूरा परिवार मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक आरजू के शव को फांसी के फंदे से उतरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर इस मामले में अपनी आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. इस घटना के बारे में जहां मृतक नवविवाहिता आरजू के पिता जाबिर का आरोप है 5 ,7 दिन पहले लड़की ने फोन किया था कि मुझे कि यह लोग 50000 रुपए मांग रहे हैं मैंने कहा कि मैंने अभी लाखों रुपए तो खर्च किए हैं सीजन में क्योंकि बच्चा हुआ वह हमारे घर पर ही हुआ.

युवक को थाने लाई पुलिस, दरोगा बोला- अब कौन बचाएगा? बाप का नाम सुन अफसर के छूटा पसीना

तो वहीं इस घटना की अधिक जानकारी देते हुए सीओ सदर राजू कुमार साव ने बताया कि आज दोपहर थाना चरथावल में जाबिर पुत्र अमीर अहमद जो कि ककरोली के रहने वाले हैं उन्होंने थाने आकर सूचना दी कि उनकी लड़की जिसकी शादी 2023 में कुटेसरा में हुई थी, उनके ससुराल वालों ने अतिरिक्त दहेज की मांग पूरा न होने पर उसकी हत्या कर दी है. इस सूचना पर तत्काल थाना चरथावल पुलिस मौके पर पहुंची फील्ड यूनिट टीम को भी बुलाया गया. शव पंखे से लटक रहा था शव को फील्ड यूनिट की टीम के द्वारा नीचे उतरवाया गया उसका निरीक्षण किया गया प्रथम दृष्टियां मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है. बहरहाल मृत्यु का कारण के संबंध में अगल-बगल के लोगों से पूछताछ हा की जा रही है तहरीर प्राप्त कर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है मौके पर शांति व्यवस्था कायम है.
Location :Muzaffarnagar,Muzaffarnagar,Uttar PradeshFirst Published :February 02, 2025, 21:38 ISThomeuttar-pradeshपत्नी पास आया पति, करने लगा अजीब डिमांड, रो-रोकर बेटी ने पिता से किया शेयर

Source link