अचानक NH-731आ गया विशालकाय अजगर… अटक गईं लोगों की सांसें, वीडियो वायरल

admin

comscore_image

लखीमपुर खीरी : यूपी के लखीमपुर जिले के भीरा-पलिया हाईवे पर बिजुआ चौराहे से 500 मीटर की दूरी पर दिखाई दिया. एनएच-371 पर एक अजगर को देख लोगों में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग के कर्मचारियों को दी.  गौरतलब है कि अजगर 10 फीट लंबा था. मौके पर मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बना दिया, जो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.गौरतलब है कि लखीमपुर-पलिया हाईवे पर काफी आवागमन रहता है. दिन के लगभग 12:00 बजे एक अजगर सड़क पांर कर रहा था. विशालकाय अजगर को देख वाहनों के पहिये थम गए. इस दौरान लोगों ने अजगर का वीडियो बना लिया.आपको बता दें कि इन दिनों अजगर बहुत कम देखने को मिलता है, शायद यह अजगर दुधवा नेशनल पार्क से निकल कर आया हो. इस अजगर को सड़क पार करने में 30 मिनट का समय लग गया.थम गया गाड़ियों का शोरगौरतलब है कि बारिश के कारण जंगलों में पानी भर जाता है और भोजन की तलाश में वन्य जीव ऊंचे स्थानों पर पहुंच जाते हैं. अजगर को देख गाड़ियों का शोर भी जैसे थम गया था. लोग अपनी गाड़ियों से उतरकर इस अनोखे नज़ारे को अपने मोबाइल कैमरों में कैद करने लगे. अजगर धीमी चाल से शांति से सड़क पार कर रहा था और लोग इस दृश्य को देखकर चौंक रहे थे. ऐसे अजगर आमतौर पर जंगलों में दिखते हैं, लेकिन सड़क पर इसका यूं आना किसी फिल्मी सीन से कम नहीं था. बता दें कि दुधवा नेशनल पार्क में अजगरो की संख्या बहुत अधिक है. इसीलिए लखीमपुर जनपद में आए दिन लोगों को अजगर देखने को मिलते हैं.FIRST PUBLISHED : October 28, 2024, 18:33 IST

Source link