कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर महानगर में आज उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक तालाब में 200 कछुए मृत पाए गए. आपको बता दें कि यह मामला कानपुर महानगर के घाटमपुर थाना क्षेत्र के छतरीपुर गांव का है जहां बने तालाब में कई सालों से कछुए रह रहे थे. आज सुबह जब ग्रामीण तालाब के पास गए तब उन्होंने देखा कि मृत कछुए पानी के ऊपर तैर रहे हैं. ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग और पुलिस को दी. वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और सभी कछुओं को बोरी में भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.पूरे गांव में मची सनसनीआपको बता दें कि ग्रामीणों ने जब इतने कछुए एक साथ मृत देखे तो पूरे गांव में सनसनी मच गई. ग्रामीणों को डर था कि तालाब में कोई जहरीली चीज मिल गई है जिस वजह से इतने कछुए एक साथ मर गए. इस वजह से ग्रामीणों ने तालाब के आसपास बच्चों के जाने पर भी रोक लगा दी.गांव के प्रधान शिवकुमार यादव ने बताया कि गांव में एक सार्वजनिक तालाब है जहां कई सालों से लगभग 300 कछुए पले हुए हैं. लगातार इन कछुओं के संरक्षण को लेकर ग्रामीण काम करते रहते हैं. आज सुबह जब ग्रामीण तालाब के आसपास पहुंचे तब उन्होंने देखा कि मृत कछुए तालाब के ऊपर दिखाई दे रहे हैं. इसके बाद उन्होंने वन विभाग और पुलिस को इसकी सूचना दी. वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मृत कछुए के शव को बोरों में भरकर ले गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह स्पष्ट हो पाएगी कि आखिर इतने कछुए एक साथ कैसे मर गए.वन विभाग और पुलिस की टीम ने अभी ग्रामीण और बच्चों को तालाब के पास जाने से मना किया है क्योंकि रिपोर्ट आ जाने के बाद पता चल सकेगा कि आखिर क्यों कछुओं की जान गई है. कहीं कोई जहरीली चीज तालाब में तो नहीं मिल गई है जिस वजह से ऐसा हुआ है.FIRST PUBLISHED : November 4, 2024, 22:49 IST