accused of love jihad escaped from the custody of Mahoba police

admin

accused of love jihad escaped from the custody of Mahoba police



महोबा. आम आदमी का भरोसा पुलिसवालों पर अगर नहीं बन सका है, तो इसकी एक बड़ी वजह पुलिसकर्मियों की वह लापरवाही है जो उन्हें संदिग्ध बनाती है. ताजा मामला महोबा पुलिस का है, जिसकी हिरासत से लव जिहाद का आरोपी फारुख फरार हो गया. फारुख महोबा कोतवाली पुलिस की हिरासत में था. रविवार को उसके फरार होने की खबर मिलने के बाद से किशोरी के परिजन चिंतित हैं. फिलहाल कोतवाली पुलिस फरार फारुख की तलाश में जुटी है.
यह मामला महोबा शहर की कोतवाली इलाके का है. इस थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला और पूर्व बीजेपी महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष ने बीते 16 दिसंबर को पुलिस में शिकायत दी थी कि फारुख नाम का शख्स उनकी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया है. महिला के आरोपों के आधार पर पुलिस ने आरोपी फारुख को 2 दिन पहले हिरासत में ले लिया था. कोतवाली पुलिस कल यानी सोमवार को मामले में पीड़ित किशोरी का बयान धारा 164 के तहत मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज कराने वाली थी. मगर रविवार को कोतवाली पुलिस की लापरवाही के चलते फारुख रहस्यमय तरीके से फरार हो गया. फारुख के फरार होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर कोतवाली पुलिस फारुख की तलाश में जुटी हुई है. मगर अभी तक पुलिस को फारुख को पकड़ने में किसी भी तरह की कामयाबी नहीं मिली है.
पीड़ित परिवार का कहना है कि फारुख के फरार होने से उन्हें बेहद डर सता रहा है. पीड़ित परिवार ने सोशल मीडिया के माध्यम से सीएम योगी आदित्यनाथ को उत्तर प्रदेश पुलिस के डीजीपी से आरोपी को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई करने की अपील की है.
बता दें कि जौनपुर के चंदवक थाना पुलिस की जीप से शनिवार को भी दो अभियुक्त भाग निकले थे. इन दोनों अभियुक्तों को चोरी की योजना बनाते हुए पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इन्हें शनिवार को चंदवक थाने की पुलिस पेशी के लिए कोर्ट ले जा रही थी. जैसे ही पुलिस की जीप जफराबाद रेलवे क्रॉसिंग के पास पहुंची, दोनों अभियुक्त मौका देखकर जीप से कूदकर भागने लगे. पुलिसवाले भी तुरंत इन आरोपियों के पीछे भागे. लेकिन तमाम मशक्कत के बाद भी पुलिस सिर्फ एक आरोपी सचिन यादव को मौके से ही पकड़ सकी, जबकि दूसरा अजित उर्फ गोरख हथकड़ी सहित फरार हो गया.
आज ही बरेली के सिपाही सुरकेश ने 4 लोगों पर गोली चलाने का आरोप लगाया जबकि सिपाही के आरोप को बरेली के एसएसपी ने फर्जी बताया. एसएसपी ने कहा कि सिपाही सुरकेश पर कई मामले पहले से दर्ज हैं और उसे बर्खास्त करने की कार्यवाही की जा रही है.

आपके शहर से (महोबा)

उत्तर प्रदेश

महोबा पुलिस की हिरासत से रहस्यमय ढंग से भाग निकला लव जिहाद का आरोपी

Mahoba: खेल-खेल में पढ़ाई नहीं जनाब, यहां होती है पीट-पीटकर पढ़ाई, मामला पहुंचा थाने

गांव के लिए चल रहा है 7 दिन से आमरण अनशन, इधर प्रशासनिक अधिकारी बन रहे अनजान

उमा भारती का अखिलेश यादव पर हमला, CM योगी को चिलमजीवी कहे जाने पर कही ये बड़ी बात

महोबा: घर के अंदर मां सहित 3 बच्चों का फंदे पर झूलता मिला शव, हत्या की आशंका

UP Election: बुंदेलखंड में गरजीं प्रियंका, कहा- चाहे महिला हो, किसान या गरीब, सरकार किसी के साथ नहीं

UP Assembly Election 2022: बुंदेलखंडियों को लुभाने आएंगी प्रियंका गांधी, कल दौरा

Mahoba: सर्राफा व्यापारी को चपत लगा गईं महिला टप्पेबाज, 142 ग्राम सोने के गहने उड़ाए,CCTV में कैद

बुंदेलखंड के लिए रहा खास दिन, 3240 करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं का मोदी ने किया लोकार्पण

महोबा से 19 नवंबर को चुनावी शंखनाद करेंगे PM मोदी, अर्जुन सहायक परियोजना का होगा लोकार्पण

Etawah News: महोबा से गिरफ्तार हुआ रेप का आरोपी इंस्पेक्टर, ऐसे बनाता था महिला को शिकार

उत्तर प्रदेश

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.Tags: Law against Love Jihad, Mahoba latest news, UP police



Source link