रिपोर्ट: अंजलि सिंह राजपूतलखनऊ: अटल बिहारी वाजपेई चिकित्सा विश्वविद्यालय से जिन लोगों ने एमएससी नर्सिंग कोर्स और पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग कोर्स के लिए आवेदन कर रखा है, उनके लिए यह खबर बेहद महत्वपूर्ण है. जी हां, विश्वविद्यालय ने इन दोनों ही कोर्स की प्रवेश परीक्षाओं की तारीख को घोषित कर दिया है. इन दोनों ही कोर्स की प्रवेश परीक्षा 28 अगस्त यानी रविवार के दिन रखी गई है. प्रवेश परीक्षा के बाद काउंसलिंग की जाएगी और चुने गए अभ्यर्थियों को कॉलेज अलॉट किए जाएंगे.
अटल बिहारी वाजपेई चिकित्सा विश्वविद्यालय से जो भी कॉलेज जुड़े हुए हैं, उन कॉलेज को ही अभ्यर्थियों को अलॉट किया जाएगा. प्रवेश परीक्षा का एडमिट कार्ड अभ्यर्थी 22 अगस्त से ऑनलाइन डाउनलोड कर सकेंगे. ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट WWW.abvmuup.edu.in पर जाकर ले सकते हैं. इसके अलावा किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए गोमती नगर के विभूति खंड में बने विश्वविद्यालय के एकेडमिक ब्लॉक में भी जाकर जानकारी ले सकते हैं. अटल बिहारी वाजपेई चिकित्सा विश्वविद्यालय और इससे जुड़े हुए कॉलेज से एमएससी नर्सिंग कोर्स और पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग कोर्स में प्रवेश लेने के लिए बड़ी संख्या में आवेदन विश्वविद्यालय को मिले हैं. 28 अगस्त को होने वाली इस परीक्षा की पूरी तैयारी विश्वविद्यालय की ओर से कर ली गई है.
प्रवेश परीक्षा को कराने की तैयारियां की जा चुकी हैंअटल बिहारी वाजपेई चिकित्सा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एके सिंह ने बताया कि एमएससी नर्सिंग कोर्स और पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग कोर्स के लिए आवेदन मांगे गए थे. जिसमें बड़ी संख्या में आवेदन मिले हैं. 28 अगस्त को दोनों ही कोर्स की प्रवेश परीक्षाएं रखी गई हैं. 22 अगस्त से एडमिट कार्ड डाउनलोड किए जा सकेंगे. परीक्षा को अच्छे से कराने के लिए तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं. जो भी अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करेंगे उनकी काउंसलिंग की जाएगी और काउंसलिंग के रिजल्ट के बाद अभ्यर्थी कॉलेज ज्वाइन कर सकेंगे.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Lucknow news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : August 22, 2022, 06:56 IST
Source link