Abhishek Sharma: टीम इंडिया के घातक ओपनर अभिषेक शर्मा ने वानखेड़े में 2 फरवरी को ऐतिहासिक पारी खेली. कई बल्लेबाज इंग्लैंड के गेंदबाजों के सामने स्ट्रगल करते दिखे. लेकिन भारत के नए पावर-हिटर अभिषेक शर्मा ने बहुत पहले ही यह मूल मंत्र गांठ लिया था. यह उन्हें गुरु युवराज सिंह से सीखने को मिला. इंग्लैंड की धज्जियां उड़ाने के बाद अभिषेक ने इस फॉर्मूले का खुलासा किया. युवा बल्लेबाज ने इंग्लैंड के टॉप गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की भी जमकर धुनाई कर डाली.
फीयरलेस क्रिकेट खेलते हैं अभिषेक
अभिषेक शर्मा ने वर्ल्ड क्लास गेंदबाजों के खिलाफ फियरलेस क्रिकेट खेला. उन्होंने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया में जगह बनाई थी. डेब्यू के बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा है. टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनका पहला शतक (46 गेंद) भारत की तरफ से इस प्रारूप में तीसरा सबसे तेज शतक था. उनका दूसरा शतक (37 गेंद) सबसे छोटे प्रारूप में भारत की तरफ से दूसरा सबसे तेज शतक है. इस बीच, उन्होंने प्रतिष्ठित सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में 28 गेंदों में शतक लगाकर नया भारतीय रिकॉर्ड बनाया था.
क्या बोले अभिषेक
अभिषेक ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘अभ्यास के दौरान मेरा फोकस बहुत स्पष्ट था. युवी पाजी ने तीन या चार साल पहले ये सभी बातें मेरे दिमाग में डाल दी थीं. युवी पाजी मुझ पर विश्वास करते हैं और जब युवराज सिंह जैसा कोई व्यक्ति आपसे कहता है कि आप देश की तरफ से खेलोगे और आप भारत के लिए मैच विजेता बनोगे तो जाहिर तौर पर आप यह सोचने की कोशिश करते हैं कि ठीक है मैं देश के लिए खेलूंगा. भारत और मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे.’
ये भी पढ़ें… Champions Trophy 2025: इंतजार खत्म… भारत के मुकाबलों के लिए टिकट की ब्रिकी स्टार्ट, जानें कितना है प्राइज?
युवी को दिया क्रेडिट
उन्होंने आगे कहा, ‘उन्होंने (युवराज और पंजाब के कोच वसीम जाफर) मेरे क्रिकेट करियर में अहम प्रमुख भूमिका निभाई है और उम्मीद है कि वे ऐसा करना जारी रखेंगे. लेकिन जैसा कि मैंने पहले कहा कि मैं आज जो कुछ भी हूं वह उनकी (युवराज) वजह से हूं. वह (युवराज) ऐसे व्यक्ति हैं जो हमेशा मेरी मदद के लिए तैयार रहते हैं. मैंने हमेशा उनकी सलाह पर अमल किया है क्योंकि वह इस खेल के बारे में मुझसे बेहतर जानते हैं. इसलिए मैंने हमेशा उन पर विश्वास किया है.’