हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में रविवार की शाम आईपीएल के इतिहास की सबसे यादगार पारियों में से एक देखी गई. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने पंजाब किंग्स के खिलाफ सिर्फ 40 गेंदों में अपना पहला आईपीएल शतक जड़ डाला. उनकी यह विस्फोटक पारी न केवल रिकॉर्ड्स के लिहाज से खास रही, बल्कि इस शतक के बाद मैदान पर जो हुआ, उसने हर किसी को चौंका दिया.
अभिषेक शर्मा ने जैसे ही युजवेंद्र चहल की गेंद पर अपना शतक पूरा किया, स्टेडियम में मौजूद दर्शकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. पर असली सरप्राइज तब मिला जब अभिषेक ने अपनी जेब से एक पर्ची और उसे हवा में लहराना शुरू किया. कैमरे ने जब उस पर्ची को जूम किया तो उस पर लिखा था- “This one is for the Orange Army.” यानी यह शतक उन्होंने SRH के फैंस को समर्पित किया. पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर खुद उस कागज को पढ़ने के लिए उनके पास पहुंच गए और यह देखकर चौंक गए.
अभिषेक ने बनाए कई रिकॉर्डअभिषेक शर्मा ने 55 गेंदों में 141 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें 14 चौके और 10 छक्के शामिल थे. यह स्कोर SRH की ओर से किसी भी बल्लेबाज का सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर बन गया है, जिससे उन्होंने डेविड वॉर्नर का 126 रन का रिकॉर्ड तोड़ दिया. इतना ही नहीं, अभिषेक शर्मा ने केएल राहुल का भी रिकॉर्ड तोड़ते हुए आईपीएल में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सबसे बड़ा स्कोर अपने नाम कर लिया.
हेड-अभिषेक की तूफानी पार्टनरशिप246 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए अभिषेक शर्मा और ट्रैविस हेड ने मिलकर 171 रनों की ओपनिंग साझेदारी की. हेड ने भी 37 गेंदों में 66 रन बनाए, लेकिन असली शो अभिषेक का था जिन्होंने हर गेंदबाज की धज्जियां उड़ा दीं. उनकी इस पारी ने न केवल SRH को जीत के करीब पहुंचाया, बल्कि पूरे टूर्नामेंट का मिजाज ही बदल डाला.
पंजाब की पारीइससे पहले कप्तान श्रेयस अय्यर (82) के तूफानी अर्धशतक और प्रियांश आर्य (36), प्रभसिमरन सिंह (42) तथा मार्कस स्टॉयनिस (नाबाद 34) की आतिशी पारियों की बदौलत पंजाब किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उसके ही घर में 245 रन का विशाल स्कोर बनाया था.