abhishek sharma smashed 2nd fastest t20i century for india in just balls wankhede stadium ind vs eng | IND vs ENG: अभिषेक का तूफानी शतक… वानखेड़े में चौके-छक्कों का अंबार, बाल-बाल बचा रोहित का महारिकॉर्ड

admin

abhishek sharma smashed 2nd fastest t20i century for india in just balls wankhede stadium ind vs eng | IND vs ENG: अभिषेक का तूफानी शतक... वानखेड़े में चौके-छक्कों का अंबार, बाल-बाल बचा रोहित का महारिकॉर्ड



Abhishek Sharma Century: टीम इंडिया के युवा विस्फोटक बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने वानखेड़े स्टेडियम में तूफानी बैटिंग करते हुए शतक जमा दिया. मात्र 37 गेंदों का सामना करते हुए 24 साल के इस बल्लेबाज ने सैकड़ा पूरा किया. उनके टी20 इंटरनेशनल करियर की यह दूसरी सेंचुरी है. ओपनिंग करने उतरे अभिषेक शर्मा ने इंग्लैंड के गेंदबाजों पर बुरी तरह टूट पड़े. उन्होंने शुरुआत से ही चौके-छक्के बरसाने का सिलसिला जारी रखा और पारी के 11वें ओवर में अपना शतक पूरा कर लिया. 
अभिषेक का 37 गेंदों में शतक
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. अभिषेक शर्मा ने मेहमान टीम के फैसले को धता बताते हुए तूफानी शतक ठोक दिया. अभिषेक ने 10 गगनचुंबी छक्कों के साथ अपना यह सैकड़ा पूरा किया. उन्होंने शतक पूरा करने से पहले सिर्फ 17 गेंदों में फिफ्टी बनाई, जो इस फॉर्मेट में भारतीय क्रिकेट इतिहास की दूसरी सबसे तेज फिफ्टी है. युवराज सिंह के नाम 12 गेंदों में सबसे तेज अर्धशतक पूरा करने का रिकॉर्ड दर्ज है.
बाल-बाल बचा रोहित का महारिकॉर्ड
अभिषेक, रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब थे, लेकिन 10वें ओवर में आदिल राशिद की कुछ डॉट बॉल के कारण वह इससे चूक गए. बता दें कि अभिषेक भारत के लिए इस फॉर्मेट में दूसरे सबसे तेज शतक ठोकने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. यह रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम है, जिन्होंने दिसंबर 2017 में श्रीलंका के खिलाफ 35 गेंदों में सेंचुरी पूरी कर इतिहास रचा था.
हालांकि, अभिषेक ने 17 गेंदों पर घरेलू मैदान पर किसी भारतीय द्वारा सबसे तेज अर्धशतक लगाया, जिससे उन्होंने अक्टूबर 2022 में गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सूर्यकुमार यादव के 18 गेंदों पर बनाए गए अर्धशतक को पीछे छोड़ दिया. टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड एस्टोनिया के साहिल चौहान के नाम है, जिन्होंने जून 2024 में हैप्पी वैली ग्राउंड में साइप्रस के खिलाफ 27 गेंदों पर शतक बनाया था.
भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज
रोहित शर्मा – 35 गेंदें vs श्रीलंका, दिसंबर 2017अभिषेक शर्मा – 37 गेंदें vs इंग्लैंड, फरवरी 2025संजू सैमसन – 40 गेंदें vs बांग्लादेश, अक्टूबर 2024तिलक वर्मा – 41 गेंदें vs दक्षिण अफ्रीका, नवंबर 2024सूर्यकुमार यादव – 45 गेंदें vs श्रीलंका, जनवरी 2023



Source link