abhishek sharma remembered yuvraj singh 6 sixes in an over said I will try my best and make him proud| अभिषेक शर्मा को याद आए ‘गुरु’ युवराज के 6 छक्के, बोले – पूरी कोशिश करूंगा और उन्हें…

admin

abhishek sharma remembered yuvraj singh 6 sixes in an over said I will try my best and make him proud| अभिषेक शर्मा को याद आए 'गुरु' युवराज के 6 छक्के, बोले - पूरी कोशिश करूंगा और उन्हें...



Abhishek Sharma Recalls Yuvraj 6 Sixes: भारतीय ओपनर अभिषेक शर्मा ने पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह को ICC T20 वर्ल्ड कप 2007 के दौरान एक ओवर में 6 छक्के लगाने की याद दिलाई. बता दें कि भारतीय टीम साउथ अफ्रीका दौरे पर है, जहां दोनों के बीच आगामी 8 नवंबर चार मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली जाएगी. पहला मुकाबला डरबन में है. इसी मैदान पर युवराज ने इंग्लैंड के खिलाफ मैच में स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 6 छक्के ठोके थे और दुनिया में ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने थे.
क्या बोले अभिषेक शर्मा?
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में अभिषेक शर्मा ने कहा, ‘मैं पहली बार यहां आया हूं, लेकिन जब मैंने इसे पहली बार टीवी पर देखा और अब मैं यहां हूं तो यह एक सपना सच होने जैसा है. मैं टी20 वर्ल्ड कप 2007 के दौरान युवराज सिंह के 6 छक्कों से प्रेरित था. यहां अपने पहले दिन, मैं यह पता लगाने की कोशिश कर रहा था कि वह किस छोर से हिट कर रहे थे, फिर हम सभी ने चर्चा शुरू की कि उन्होंने पहले दो शॉट वहां मारे और तीसरा पॉइंट के ऊपर से मारा और सभी क्षेत्रों को कवर किया. यह एक शानदार याद है.’
‘उन्हें प्राउड फील कराऊंगा’ 
बाएं हाथ के इस युवा बल्लेबाज ने कहा कि उन्हें यकीन है कि जब वह डरबन में टीम इंडिया के लिए खेलेंगे तो युवराज सिंह उन्हें देखेंगे. उन्होंने कहा, ‘मैं घर पर अपने परिवार के साथ मैच देख रहा था. जब हमने वह मैच जीता तो मेरी पूरी कॉलोनी बाहर आ गई और हमने जीत का जश्न मनाया. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं यहां आ पाऊंगा, लेकिन मैं बस खेलना चाहता था. मुझे यकीन है कि वह (युवराज सिंह) भी मैच देखेंगे और यह मेरे लिए एक सपना होगा, क्योंकि मैं उन्हें यहां खेलते हुए देखकर प्रेरित हुआ. मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करूंगा और उन्हें गौरवान्वित करूंगा.’
— BCCI (@BCCI) November 4, 2024
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज 8 नवंबर को डरबन के किंग्समीड में शुरू होगी. पोर्ट एलिजाबेथ के सेंट जॉर्ज पार्क में 10 नवंबर को दूसरा टी20 मैच खेला जाएगा. सीरीज का तीसरा टी20 मैच 13 नवंबर को सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं, चौथा और अंतिम मैच 15 नवंबर को वांडरर्स स्टेडियम में होगा.
टी20 सीरीज के लिए भारत की टीम
सूर्यकुमार यादव, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार व्यशांक, आवेश खान, यश दयाल.



Source link