abhishek sharma maiden t20i century third fastest by any indian in t20 internationals ind vs zim | IND vs ZIM : 8 छक्के 7 चौके… अभिषेक शर्मा के आगे बौने पड़ गए जिम्बाब्वे के गेंदबाज, ठोका तीसरा सबसे तेज शतक

admin

abhishek sharma maiden t20i century third fastest by any indian in t20 internationals ind vs zim | IND vs ZIM : 8 छक्के 7 चौके... अभिषेक शर्मा के आगे बौने पड़ गए जिम्बाब्वे के गेंदबाज, ठोका तीसरा सबसे तेज शतक



Abhishek Sharma Century vs Zimbabwe : अपने पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में बिना खाता खोले ही आउट होकर पवेलियन लौटे अभिषेक शर्मा ने दूसरे मुकाबले में सारी कसर पूरी कर ली. उन्होंने जिम्बाब्वे के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए शतक जमा दिया. उनका यह इंटरनेशनल क्रिकेट में पहला शतक है. वह भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल मैच में शतक लगाने वाले क्लब में शामिल हो गए हैं. ओपनिंग करने आए अभिषेक शर्मा ने चौके-छक्कों की बरसात करते हुए सिर्फ 46 गेंदों में शतक पूरा किया.
तीसरा सबसे तेज शतक
अभिषेक शर्मा ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में 8 छक्के और 7 चौके जमाते हुए सिर्फ 46 गेंदों में शतक पूरा किया. हालांकि, अगली ही गेंद पर वह कैच आउट हो गए. अभिषेक इस फॉर्मेट में सबसे तेज शतक लगाने केएल राहुल के साथ संयुक्त रूप से तीसरे भारतीय बने हैं. केएल राहुल ने भी 46 गेंदों में शतक ठोका था. वहीं, रोहित शर्मा के नाम इस फॉर्मेट में भारत के लिए सबसे तेज शतक बनाने का रिकॉर्ड है. उन्होंने 35 गेंदों में यह कमाल किया था. दूसरे नंबर पर सूर्यकुमार यादव हैं, जिन्होंने 45 गेंदों में शतक पूरा किया.
छक्के से शुरुआत, फिफ्टी और शतक
अभिषेक शर्मा ने इस मैच में अपना खाता छक्के के साथ खोला. इतना ही नहीं उन्होंने अर्धशतक भी छक्के के साथ ही पूरा किया. इसके अलावा शतक पूरा करने के लिए भी उन्होंने छक्का ही जड़ा. वह भारत के लिए सबसे कम पारियों में टी20 शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उनकी यह दूसरी ही पारी थी. वहीं, दीपक हुडा ने 3 पारियां शतक बनाने के लिए ली थीं. केएल राहुल ने अपनी चौथी पारी में शतक जमाया था.
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 7, 2024
शतक लगाने वाले चौथे सबसे युवा भारतीय
अभिषेक शर्मा भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में शतक लगाने वाले चौथे सबसे युवा खिलाड़ी हैं. अभिषेक ने 23 साक 307 दिन की उम्र में यह शतक बनाया. इस मामले में सबसे आगे यशस्वी जायसवाल हैं, जिन्होंने 21 साल 279 दिन की उम्र में शतक पूरा किया था. दूसरे नंबर पर शुभमन गिल हैं, जिन्होंने 23 साल 146 दिन की उम्र में सेंचुरी ठोकी. तीसरे नंबर पर दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना का नाम है. रैना ने 23 साल 156 दिन की उम्र में यह कमाल किया था.
भारत ने बनाए 234 रन 
अभिषेक शर्मा के तूफानी शतक, ऋतुराज गायकवाड़ की फिफ्टी और रिंकू सिंह के लगातार छक्कों से भारत ने 20 ओवर में सिर्फ 2 विकेट गंवाकर 234 रन का विशाल स्कोर बोर्ड पर लगाया. ऋतुराज गायकवाड़ 77 रन बनाकर नाबाद लौटे. उनकी पारी में 11 चौके और 1 छक्का शामिल रहा. अभिषेक के आउट होने के बाद बैटिंग करने आए रिंकू सिंह ने तो छक्कों की झड़ी लगा दी. उन्होंने 22 गेंदों में नाबाद रहते हुए 48 रन ठोके, जिसमें 5 छक्के और 2 चौके शामिल रहे. जिम्बाब्वे के गेंदबाज आज दिन में तारे देखते नजर आए. शुभमन गिल का बल्ला आज भी नहीं चला. वह 2 रन ही बना सके.



Source link