abhishek sharma lethal batting 28 ball century team won in 10 overs broke suryakumar record punjab vs meghalay | 28 गेंदों में शतक… 10 ओवर में जिताया मैच, अभिषेक शर्मा की विध्वंसक पारी, तोड़ा सूर्यकुमार का महारिकॉर्ड

admin

abhishek sharma lethal batting 28 ball century team won in 10 overs broke suryakumar record punjab vs meghalay | 28 गेंदों में शतक... 10 ओवर में जिताया मैच, अभिषेक शर्मा की विध्वंसक पारी, तोड़ा सूर्यकुमार का महारिकॉर्ड



Abhishek Sharma 28 Balls Century: टीम इंडिया के युवा स्टार बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मेघालय के खिलाफ जमकर बल्ला बोला. उन्होंने कुछ इस कदर बैटिंग की कि रिकॉर्ड्स की झड़ी लग है. पंजाब के लिए खेलते हुए अभिषेक ने इस मैच में सिर्फ 28 गेंदों में सैकड़ा पूरा कर लिया. अभिषेक की 106 रन की नाबाद पारी ने पंजाब को 10वें ओवर में ही जीत दिला दी. चौके-छक्के उड़ाते हुए अभिषेक ने टी20 फॉर्मेट के बेस्ट बैटर सूर्यकुमार का एक महारिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिया.
अभिषेक का तूफानी शतक.. पंजाब 10 ओवर में जीता
पहले बैटिंग करते हुए मेघालय के बल्लेबाज पंजाब की कसी हुई गेंदबाजी के आगे निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 142 रन तक ही पहुंच सके. जवाब में ओपनिंग करते हुए पंजाब के अभिषेक शर्मा ने पहली ही गेंद से तूफानी तेवर जारी रखे और 11 छक्के-8 चौकों जड़ते हुए 29 गेंदों में 106 रन की जबरदस्त पारी खेल डाली. इस पारी के दम पर ही पंजाब ने 9.3 ओवर में 144 रन बनाकर जीत हासिल की.
सबसे तेज शतक की बराबरी
अभिषेक शर्मा ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में पंजाब के लिए 28 गेंदों में शतक ठोका और किसी भारतीय द्वारा सबसे तेज टी20 शतक के रिकॉर्ड की बराबरी की. गुजरात के सलामी बल्लेबाज उर्विल पटेल ने पिछले सप्ताह त्रिपुरा के खिलाफ 28 गेंदों में शतक बनाया था. यह दोनों बल्लेबाज टी20 में सबसे तेज शतक लगाने के मामले में सिर्फ साहिल चौहान से पीछे हैं, जिन्होंने 27 गेंदों में एस्टोनिया के लिए बैटिंग करते हुए सेंचुरी पूरी की थी.
सबसे तेज टी20 शतक
27 गेंदें – साहिल चौहान – एस्टोनिया vs साइप्रस, 202428 गेंदें – अभिषेक शर्मा – पंजाब vs मेघालय, 202428 गेंदें – उर्विल पटेल – गुजरात vs त्रिपुरा, 202430 गेंदें – क्रिस गेल – रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs पुणे वॉरियर्स, 201332 गेंदें – ऋषभ पंत – दिल्ली vs हिमाचल प्रदेश, 2018
तोड़ा सूर्यकुमार यादव का महारिकॉर्ड
अभिषेक ने अपनी पारी में 10वां छक्का लगाते ही सूर्यकुमार यादव का एक महारिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया. दरअसल, अभिषेक शर्मा एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा टी20 छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. इनसे पहले तक यह रिकॉर्ड सूर्यकुमार के नाम था, जिन्होंने 2022 में 85 छक्के लगाए थे. अभिषेक शर्मा मौजूदा साल में अब तक 87 छक्के जड़ चुके हैं.
एक साल में भारतीयों द्वारा सबसे ज्यादा T20 छक्के
87 – अभिषेक शर्मा 2024* में85 – सूर्यकुमार यादव 2022 में71 – सूर्यकुमार यादव 2023 में



Source link