abhishek nayar joined kkr amid ongoing ipl 2025 earlier bcci sacked from team india assistant coach | Abhishek Nayar: BCCI के निकालते ही अभिषेक नायर को मिल गया नया ठिकाना, IPL की इस चैंपियन टीम में मारी एंट्री

admin

abhishek nayar joined kkr amid ongoing ipl 2025 earlier bcci sacked from team india assistant coach | Abhishek Nayar: BCCI के निकालते ही अभिषेक नायर को मिल गया नया ठिकाना, IPL की इस चैंपियन टीम में मारी एंट्री



Abhishek Nayar: गौतम गंभीर के कोचिंग स्टाफ पर हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) का हंटर चला, जिसमें  तीन दिग्गजों को बाहर का रास्ता दिखा दिया. इसमें टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर भी शामिल थे. हालांकि, इसको लेकर बोर्ड की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन इस खबर की पुष्टि होती दिख रही है, क्योंकि अभिषेक नायर आईपीएल 2025 के बीच केकेआर फ्रेंचाइजी से जुड़ गए हैं. केकेआर ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी है.
अभिषेक नायर की घर वापसी
अभिषेक नायर की कोलकाता नाइट राइडर्स में घर वापसी हो गई है. केकेआर फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अभिषेक नायर को अपने कोचिंग स्टाफ में शामिल करने की घोषणा की. हालांकि, डिफेंडिंग चैंपियन केकेआर की टीम ने इसमें यह स्पष्ट नहीं किया गया कि वह कोचिंग स्टाफ में क्या भूमिका निभाएंगे. बता दें कि नायर टीम इंडिया के कोचिंग स्टाफ से जुड़ने से पहले 2024 आईपीएल सीजन के दौरान केकेआर फ्रेंचाइजी का हिस्सा थे, जब टीम ने अपना तीसरा आईपीएल खिताब जीता था.
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 19, 2025
BCCI ने नायर को किया फायर
हाल ही में अभिषेक नायर को भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के असिस्टेंट कोच के पद से हटा दिया गया था. इनके अलावा फील्डिंग कोच टी. दिलीप को भी बर्खास्त कर दिया गया था. नायर 2024 में टीम में शामिल हुए थे, जब गौतम गंभीर ने राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म होने के बाद हेड कोच का पद संभाला था. हालांकि, बीसीसीआई ने अब तक टीम के कोचिंग स्टाफ को लेकर लिए गए फैसलों को लेकर कुछ बताया नहीं है. लेकिन माना जा रहा है कि भारत के लगातार खराब टेस्ट प्रदर्शन के चलते ऐसा हुआ है. बता दें कि भारत ने 2024 में घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड से 0-3 से सीरीज गंवाई. इसके बाद टीम को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया से 1-3 से हार का सामना करना पड़ा.
KKR में नायर का स्वागत
केकेआर की टीम नायर को बहुत रेस्पेक्ट देती है और ड्रेसिंग रूम में उनका बहुत सम्मान किया जाता है. भले ही इस सीजन में टीम का कप्तान बदल गया हो, लेकिन यह समझा जाता है कि चंद्रकांत पंडित और अजिंक्य रहाणे की कोच-कप्तान की जोड़ी नायर का खुले दिल से स्वागत करेगी. केकेआर के अब तक के सफर की बात करें तो अब तक खेले 7 मैचों में डिफेंडिंग चैंपियन टीम ने 3 ही जीत दर्ज की हैं, जबकि 4 में उसे हार झेलनी पड़ी. टीम का अगला मैच 21 अप्रैल को गुजरात टाइटंस से है.



Source link