अभी सिर्फ रोहित-सूर्या… सभी फॉर्म में लौटे तो बजेगा मुंबई का डंका, गदगद दिखे हार्दिक पांड्या| Hindi News

admin

अभी सिर्फ रोहित-सूर्या... सभी फॉर्म में लौटे तो बजेगा मुंबई का डंका, गदगद दिखे हार्दिक पांड्या| Hindi News



SRH vs MI: आईपीएल 2025 में मुंबई की टीम ने इस सीजन की काया पलटकर रख दी है. रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव गजब फॉर्म में हैं, दोनों के प्रदर्शन से मुंबई ने सीएसके के बाद हैदराबाद को भी 7 विकेट से रौंद दिया है. जीत की पटरी पर लौटने के बाद मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या गदगद नजर आए. यह मुंबई इंडियंस की लगातार चौथी जीत थी. हार्दिक पंड्या इसके बाद गदगद नजर आए.
चौकड़ी ने दिलाई जीत
हैदराबाद की टीम ने 23 अप्रैल के मुकाबले में घरेलू मैदान पर क्लासेन की 44 गेंद में 71 रन की पारी की बदौलत स्कोरबोर्ड पर 143 रन टांगने में कामयाब हुई. शुरुआती 4 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार करने में भी कामयाब नहीं हो सके. अभिनव मनोहर ने भी 37 गेंद में 43 रन ठोके. मुंबई की तरफ से ट्रेंट बोल्ट ने 4 जबकि दीपक चाहर ने 2 विकेट अपने नाम किए. जवाबी कार्यवाही में रोहित शर्मा ने 70 जबकि सूर्यकुमार यादव ने 19 गेंद में 40 रन की पारी खेलकर टीम को 15.4 ओवर में ही जीत दिला दी.
क्या बोले हार्दिक पांड्या?
पंड्या ने मैच के बाद कहा, ‘जीतकर अच्छा लग रहा है. खुशी है कि टीम सही दिशा में जा रही है. मुझे लगता है कि जब सभी खिलाड़ी फॉर्म में रहेंगे तो हमारा दबदबा होगा. दीपक और बोल्ट ने गेंदबाजी में काम किया जबकि रोहित और सूर्यकुमार ने बल्लेबाजी में. यह शानदार जीत रही.’
ये भी पढ़ें… असंभव: सचिन तेंदुलकर के ये 10 वर्ल्ड रिकॉर्ड्स हैं अजूबा, किसी के लिए भी तोड़ना नामुमकिन
दीपक चाहर ने फेंके पूरे 4 ओवर
मुंबई की तरफ से पॉवरप्ले में दीपक चाहर ने धारधार गेंदबजी की. जिसे देखने के बाद हार्दिक पांड्या ने उन्हें पूरे 4 ओवर दे दिए. इसके बाद कप्तान ने कहा, ‘कई बार कप्तानी में हालात के अनुरूप फैसले लेने होते हैं. कई चीजें पहले से निर्धारित नहीं हो सकती. जब वह पावरप्ले में अच्छी गेंदबाजी कर रहा था तो उसका चौथा ओवर रोकने का कोई कारण नहीं था.’



Source link