IPL 2025: आईपीएल 2025 में मुंबई टीम की हालत पतली नजर आ रही है. अगला मुकाबला मुंबई को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 13 अप्रैल को खेलना है. लेकिन इससे पहले टीम का एक मजेदार वीडियो देखने को मिला है, जिसमें आंधी-तूफान के बीच रोहित शर्मा ने मौज कर दी. रोहित शर्मा टीम के बाकी प्लेयर्स को भी मैदान से वापस बुलाते नजर आए. साथ ही उन्होंने कैमरामैन की भी आंखें खोल दीं.
वायरल हुआ वीडियो
मुंबई की टीम अगले मुकाबले के लिए प्रैक्टिस कर रही थी इस बीच आंधी-तूफान ने दस्तक दी. रोहित शर्मा मैदान के बाहर खड़े होकर प्लेयर्स को बुलाते नजर आए. इस बीच रोहित शर्मा ने कैमरामैन से तूफान की तरफ इशारा करते हुए कहा, ‘अरे मेरा क्या ले रहा है, वहां देख.’ रोहित का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
(@CricCrazyJohns) April 11, 2025
फ्लॉप रहे रोहित शर्मा
आईपीएल 2025 में रोहित शर्मा अपनी फॉर्म में नजर नहीं आ रहे हैं. हिटमैन ने पिछले 4 मैच में 20 का आंकड़ा भी छूने में कामयाब नहीं हुए. हालांकि, इससे पहले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हिटमैन शानदार लय में दिखे थे. अब अगले मैच में देखना होगा कि रोहित टीम के लिए बड़ी पारी खेलने में कामयाब होते हैं या नहीं.
ये भी पढ़ें… CSK vs KKR: धोनी ने कप्तान बनते ही खेला दांव… पिटारे से निकाला खूंखार गेंदबाज, एक पारी में ले चुका 10 विकेट
8वें नंबर पर MI
मुंबई की टीम आईपीएल 2025 की पाइंट्स टेबल में 8वें नंबर पर है. टीम को 5 मैच में महज एक ही जीत नसीब हुई है. पिछले सीजन में भी हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम फुस्स साबित हुई थी, एक बार फिर मुंबई का वही हाल नजर आ रहा है. मौजूदा सीजन में मुंबई के सामने दिल्ली का पलड़ा भारी नजर आ रहा है.