Abdullah Shafique dropped sitter fielding roasted Australia vs Pakistan 1st Test Perth] | ‘BCCI ने चिप इंस्टॉल कर दी..’ PAK फील्डर ने टपकाया आसान कैच तो खूब उड़ा मजाक

admin

alt



Australia vs Pakistan 1st Test : पाकिस्तान क्रिकेट टीम की फील्डिंग के चर्चे आम हैं. एक-दो नहीं, इससे जुड़े कई फोटो-वीडियो वायरल होते हैं जिसमें पाकिस्तानी खिलाड़ी आसान से कैच टपकाते हैं, रन आउट गंवा देते हैं तो कभी-कभार बाउंड्री भी जाने देते हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट मैच (AUS vs PAK 1st Test) में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला. इसके बाद पाकिस्तानी खिलाड़ी ट्रोल होने लगे. 
मैच में छोड़े कई कैचफील्डिंग के मामले में पाकिस्तान के लिए एक और निराशाजनक दिन रहा क्योंकि गुरुवार को पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती टेस्ट मैच के पहले दिन उसके खिलाड़ियों ने कई कैच छोड़े. ओपनर डेविड वॉर्नर (David Warner) को शतक पूरा करने के तुरंत बाद खुर्रम शहजाद ने उनका कैच टपका दिया. फिर वह स्टंपिंग के मौके से भी बच गए, जब सरफराज खान गेंद को ठीक से पकड़ नहीं पाए.
शफीक की गलती हो गई वायरल
एक और चूक जिसने सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा ध्यान खींचा. वह थी जब अब्दुल्ला शफीक (Abdullah Shafique) ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को आउट करने के लिए एक ‘सिटर’ से चूक गए. शफीक इस कैच को समझने में पूरी तरह गलत साबित हुए. गेंद चौके के लिए बाउंड्री पार जाने से पहले उनके हाथ पर गिरी. सोशल मीडिया पर यूजर्स पूरी घटना पर तुरंत मजेदार रिएक्शन देने लगे. एक यूजर ने लिखा- क्या जी, अब बीसीसीआई ने गेंद में कोई चिप इंस्टॉल कर दी.
 
Shafique and PAK after the drop catch singing –
“Khawaja mere Khawaja, dil mei Samaja” 
Shambolic fielding.
pic.twitter.com/gjgNDqVZld
— Fantasy Cricket Pro (Viren Hemrajani) (@FantasycricPro) December 14, 2023

Can someone please tell Abdullah Shafique the Sun Glasses are not to wear at the back of cap  #AUSvsPAK pic.twitter.com/mHwcm2JEN0
— Tauseef Satti (@TazzSatti) December 14, 2023
ऑस्ट्रेलिया की स्थिति मजबूत
पाकिस्तान ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी शुरुआती पारी में 2 विकेट खोकर 132 रन बना लिए. स्टंप्स के समय इमाम  उल हक 38 और खुर्रम शहजाद 7 रन बनाकर क्रीज पर थे. इससे पहले ऑस्ट्रेलिाय ने अपनी पारी में 487 रन बनाए. डेविड वॉर्नर ने 164 और मिचेल मार्श ने 90 रनों का योगदान दिया.




Source link