Abdulla of Dubai will no longer be a part of Jhansi dussehra celebration, hindu outfits protested 

admin

comscore_image

झांसी: बुंदेलखंड का सबसे बड़ा दशहरा पर्व इस बार खास होने वाला था. बुंदेलखंड दशहरा कमेटी ने दुबई के राजपरिवार से जुड़े बु. अब्दुल्ला को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया था. अब्दुल्ला को भगवान राम की आरती करने और रावण दहन करने के लिए बुलाया गया था. इस कार्यक्रम के पोस्टर शहरभर में लगाए गए थे, लेकिन हिंदू संगठनों के विरोध के चलते अब्दुल्ला का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है.

हिंदू संगठनों का विरोधबुंदेलखंड दशहरा कमेटी के अध्यक्ष अशोक जैन ने कहा कि बु. अब्दुल्ला को इसलिए आमंत्रित किया गया था क्योंकि वह सनातन धर्म में आस्था रखते हैं और भारत के कई मंदिरों में जा चुके हैं. उन्होंने बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री और चित्रकूट के रामभद्राचार्य जैसे धर्मगुरुओं से भी मुलाकात की है. लेकिन हिंदू संगठनों के विरोध के चलते अब हमें अब्दुल्ला को आने से मना करना पड़ा है. कई संगठन सोशल मीडिया और अन्य जगहों पर इस कार्यक्रम का विरोध कर रहे थे.

अब्दुल्ला अब नहीं आएंगेअशोक जैन ने कहा कि यह विरोध किसी विदेशी मेहमान का नहीं बल्कि मुस्लिम समुदाय के सदस्य का था. कार्यक्रम के दिन किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए हमने अब्दुल्ला को आने से मना कर दिया है. उन्होंने बताया कि दशहरा कार्यक्रम में हिंदू समुदाय से ज्यादा संख्या मुस्लिम समुदाय की होती है, जो भगवान राम के चरित्र के बारे में जानने के लिए आते हैं. इस विरोध में हमें चेतावनी भी दी गई थी, इसलिए यह कदम उठाना पड़ा.

क्या कहा हिंदू संगठनों ने?हिंदू संगठनों का कहना था कि इस कार्यक्रम में एक मुसलमान का मुख्य अतिथि होना उचित नहीं है. उनका मानना था कि यह हिंदू धर्म के प्रति अपमानजनक हो सकता है और इससे धार्मिक भावनाएं आहत हो सकती हैं. हिंदू संगठनों ने यह भी कहा कि कार्यक्रम में मुसलमानों की अधिक संख्या होती है, जो भगवान राम के चरित्र को जानने आते हैं.
Tags: Jhansi news, Local18, Special Project, UP newsFIRST PUBLISHED : October 9, 2024, 18:54 IST

Source link