हाइलाइट्सज़ितिन प्रसाद ने बताया कि 13 परियोजनाएं जिनकी लम्बाई 260 किलोमीटर है. इस कार्ययोजना का अनुमोदन मुख्यमंत्री द्वारा प्रदान किया गया है, जिसकी लागत 753 करोड़ रुपये है.रिपोर्ट- संकेत मिश्रा
लखनऊ: यह पहला मौका होगा जब यूपी के सभी राज्य मार्ग टू लेन चौड़े हो जाएंगे, जिससे जाम से निजात और आवागमन में काफी सुविधा मिलेगी. इसकी कार्ययोजना को मंजूरी दे दी गई है. वहीं, इसके लिए पहले चरण का 700 करोड़ रुपये का बजट भी आवंटित कर दिया गया है. दरअसल, न्यूनतम दो लेन चौड़ा होने से बचे रह गए राज्य राजमार्गों की 13 परियोजनाओं को दो लेन चौड़ा किए जाने की कार्ययोजना अनुमोदित कर दी गई है.
उत्तर प्रदेश लोक निर्माण मंत्री ज़ितिन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश के समस्त राज्य राजमार्गों को न्यूनतम दो लेन चौड़ा किए जाने के लक्ष्य को आगे बढ़ाते हुए दो लेन चौड़ा होने से बचे रह गए राज्य राजमार्गों की 13 परियोजनाओं को 2 लेन चौड़ा किए जाने की कार्ययोजना अनुमोदित कर दी गयी, जिससे अब प्रदेश के सभी राज्य राजमार्ग न्यूनतम दो लेन चौड़े हों जाएंगे. ज़ितिन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश के समस्त राज्य राजमार्गों पर सुगम यातायात हेतु न्यूनतम 2 लेन चौड़ा किए जाने के उद्देश्य से विभिन्न राज्य मार्गों की 13 परियोजनाएं जिनकी लम्बाई 260 किलोमीटर की कार्ययोजना का अनुमोदन मुख्यमंत्री द्वारा प्रदान किया गया है, जिसकी लागत 753 करोड़ रुपये है.
बचे हुए स्टेट हाईवेज टू लेन किए जाएंगे: जितिन प्रसाद
बचे रह गए राज्य राजमार्गों के न्यूनतम दो लेन चौड़ा हो जाने से पूरे प्रदेश में अब कोई भी राज्य राजमार्ग दो लेन से कम चौड़ा नहीं बचेगा. इन 13 परियोजनाओं में जनपद फतेहपुर की 3 परियोजना, शाहजहॉपुर, जालौन की 2-2 परियोजना, जबकि गाजीपुर प्रयागराज, वाराणसी, बरेली, मिर्जापुर, प्रतापगढ़ की 1-1 परियोजना शामिल हैं. ज़ितिन प्रसाद ने कहा कि लोक निर्माण विभाग आम जनमानस को उच्च गुणवत्ता की सड़कें उपलब्ध कराने के लिए कृत संकल्पित है, और इस दिशा में उच्च स्तरीय तकनीक का भी इस्तेमाल किया जा रहा है.
इस निर्णय से यूपी में आरामदायक एवं तीव्रगति की आवागमन की सुविधा प्राप्त हो सकेगी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के मंशानुरूप प्रदेश में पूर्व से पश्चिम तक तथा उत्तर से दक्षिण तक प्रदेश के किसी भी हिस्से में आवागमन में कोई असुविधा न होने पाये, इसको दृष्टिगत रखते हुए प्रदेश में उच्चगुणवत्ता की परिवहन के लिए सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Jitin Prasad, Pwd, UP Government, UP newsFIRST PUBLISHED : September 08, 2022, 00:41 IST
Source link