आगरा: यदि आप भी आगरा के रहने वाले हैं और आधार कार्ड अपडेट कराना है या नया आधार कार्ड बनवाना है तो आपके लिए काम की खबर है. अब आधार कार्ड बनवाने का पता बदल चुका है. आगरा में अब तक संजय पैलेस कॉरपोरेट बिल्डिंग में आधार सेवा केंद्र था. अब इसे बदल कर बिल्डिंग नंबर-एम 808, ग्राउंड फ्लोर, खांदारी चौक सर्विस रोड एन एच -2, नियर महिंद्रा कोचिंग एण्ड सागर रत्ना रेस्टोरेंट, आगरा में शिफ्ट कर दिया गया है.
9:00 से शाम 5:30 बजे तक चलेगा कामआधार सेवा केंद्र के ऑपरेशन मैनेजर शिव मिश्रा ने बताया कि आधार सेवा केंद्र संजय प्लेस आगरा को नई जगह पर शिफ्ट करने का काम हो चुका है. इसी ऑफिशियल शुरुआत 3 नवम्बर 2024 से होगी. यहां लोग सुबह 9 से शाम के 5:30 बजे तक प्रतिदिन आधार से जुड़े काम करा पाएंगे. नये आधार सेवा केंद्र में अभी ऑनलाइन अपॉइंटमेंट की सुविधा अगले 10 दिनों तक नहीं रहेगी. जैसे ही जिलाधिकारी, आगरा और अपर जिलाधिकारी (प्रोटोकॉल), आगरा के द्वारा उद्घाटन कर दिया जायेगा उसके बाद ऑफलाइन के साथ ही ऑनलाइन अपॉइंटमेंट की सुविधा भी शुरू कर दी जाएगी.
3 नवंबर से होगा ऑफलाइन अपॉइंमेंट पर कामअभी आधार सेवा केंद्र आगरा में 3 नवम्बर से ऑफलाइन अपॉइंटमेंट पर काम किया जायेगा जिसमें सभी उम्र वर्ग का नया आधार पंजीयन, पुराने आधार में नाम, पता, जन्मतिथि, फोटो, फिंगर प्रिंट, रेटिना आदि में सुधार या अपडेट सरकार द्वारा निर्धारित शुल्क 50 और 100 रूपये में किया जायेगा.
नये आधार कार्यालय का पताआधार सेवा केंद्र बिल्डिंग नंबर- एम 808, ग्राउंड फ्लोर, खांदारी चौक सर्विस रोड एन एच -2, नियर महिंद्रा कोचिंग एण्ड सागर रत्ना रेस्टोरेंट, आगरा, उत्तर प्रदेश-282002 सम्पर्क सूत्र :- 05624001771
Tags: Aadhar card, Agra news, Local18FIRST PUBLISHED : November 3, 2024, 22:09 IST