Last Updated:April 02, 2025, 13:52 ISTUP News: योगी सरकार ने यूपी पुलिस को अत्याधुनिक हथियारों से लैस करने के लिए एसटीएफ को 5,000 हथियार खरीदने का बजट जारी किया है. इसमें 9 एमएम पिस्टल और 5.56 एमएम रायफल शामिल हैं. इससे कानून व्यवस्था सुदृढ़ होगी औ…और पढ़ेंUP Police: यूपी STF को मिलने जा रहे अत्याधुनिक हथियार हाइलाइट्सयोगी सरकार ने यूपी पुलिस के लिए 5,000 अत्याधुनिक हथियारों का बजट जारी किया.एसटीएफ को 9 एमएम पिस्टल और 5.56 एमएम रायफल खरीदने की मंजूरी मिली.नए हथियारों से यूपी पुलिस की कानून व्यवस्था और मजबूत होगी.लखनऊ. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने हाल के दिनों में आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद प्रदेश की कानून व्यवस्था को और पुख्ता करने के लिए प्रदेश की पुलिस को अत्याधुनिक हथियारों से लैस करने जा रही हैं. सरकार ने एसटीएफ को पांच हज़ार अत्याधुनिक हथियार खरीदने का बजट जारी कर दिया. गृह विभाग ने एसटीएफ को 9 एमएम की तीन हज़ार पिस्टल, 5.56 एमएम की दो हज़ार रायफल खरीदने की मंजूरी दी है. पिस्टल खरीदने के लिए 8.36 करोड़ रुपए और रायफल खरीदने के लिए 18.62 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं.
यूपी स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स को 330 असॉल्ट रायफल खरीदने की भी मंजूरी दी गई. बता दें कि यूपी एसटीएफ आतंकियों और अपराधियों के एनकाउंटर करने में 9 एमएम पिस्टल का इस्तेमाल करती है. इससे पहले जो 9 एमएम की पिस्टल हुआ करती थी वह काले रंग का हुआ करती थी, लेकिन इतनी ज्यादा मॉडर्न नहीं थी. अब जो 9 एमएम की पिस्टल यूपी एसटीएफ इस्तेमाल करने जा रही है वह काफी मोर्डर्न है. एक साथ 19 गोलियां फायर हो सकती हैं. इसके अलावा निशाना सटीक लगाने के लिए लाल रंग की रेज निकलती है. 9 एमएम के पिस्टल में साइलेंसर भी लगा हुआ है जिससे कि जब गोली चलेगी तो आवाज नहीं आएगी.
जानकारी के मुताबिक 9एमएम पिस्टल के लिए 15.50 लाख और 5.56MM राइफल के लिए 20 लाख कारतूस खरीदे जाएंगे. इसके अलावा अन्य हथियारों के लिए भी 4 लाख कारतूसों की व्यवस्था होगी. बता दें कि इन हथियारों से जहां पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां मजबूत होंगी वहीं कानून व्यवस्था सुदृढ़ होगी. बता दें कि 2017 में योगी सरकार बनने के बाद से ही कानून व्यवस्था को लेकर काम कर रही है. यही वजह है कि यूपी पुलिस में बड़ी संख्या में भर्ती भी हुई और आगे भी भर्ती की प्रक्रिया जारी है.
Location :Lucknow,Uttar PradeshFirst Published :April 02, 2025, 13:52 ISThomeuttar-pradeshअब थर्राएंगे आतंकी, UP STF के हाथों में होगी वो राइफल जिससे मारा गया ओसामा