हाइलाइट्सबरेली सेंट्रल जेल के बैरक से गैंगस्टर का फोटो हुआ वायरल.गैंगस्टर राका के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मामला.बरेली: उत्तर प्रदेश सरकार राज्य के जेलों में हाई सिक्योरिटी की व्यवस्था कर रही है. वहीं कुछ अपराधी सिस्टम से भी आगे निकलते हुए जेल में रहने के दौरान भी गैरकानूनी गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के बरेली जेल से गैंगस्ट समीर खान उर्फ राका का फोटो सामने आने के बाद पुलिस एक्शन मोड में आ गई है. पुलिस ने राका के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. जिले के इज्जतनगर थाने में FIR दर्ज की गई है. यह कार्रवाई सोशल मीडिया पर शिकायत के बाद इज्जतनगर SHO जयशंकर सिंह द्वारा जेल का औचक निरीक्षण करने के बाद की गई.
इंस्पेक्टर जयशंकर सिंह ने कहा, ‘एक्स पर एक पोस्ट में, एक यूजर ने शिकायत की कि अपराधियों को जेल के अंदर मोबाइल फोन जैसी सुविधाएं दी जा रही हैं. हमने जेल का दौरा किया और हाई सिक्योरिटी वाले बैरक की जांच की जहां राका को रखा गया था और पाया कि तस्वीरें अंदर से खींची गई थीं. बैरक का मतलब है कि राका जेल के अंदर अपने फोन का इस्तेमाल कर रहा था.” जेल अधिकारियों ने कहा कि गैंगस्टर को 11 मार्च को जमानत पर रिहा किया गया था. 13 मार्च को फोटो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित किया गया था.
एक महीने में यह दूसरा मामला है, जब कैदी बरेली जेल के अंदर मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते पाए गए. हत्या के आरोपी आसिफ खान ने मार्च की शुरुआत में बरेली सेंट्रल जेल के अंदर से एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक लाइव वीडियो स्ट्रीम किया था, जिसमें कथित तस्वीरों में कुख्यात गैंगस्टर समीर को जेल में गद्दे, टेलीविजन और शराब जैसी शानदार सुविधाओं का आनंद लेते देखा गया था.
टाइम्स ऑफ इंडिया ने एक पुलिसकर्मी के हवाले से बताया, ‘हमने बैरक की जांच की और पाया कि तस्वीरें वहीं क्लिक की गई थीं. राका के पास एक एंड्रॉइड फोन और हेडफोन था. राका ने फ़ैज़ाबाद और अन्य जेलों में भी ऐसा ही किया है और वह राजनीतिक रूप से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है.’ इस बीच, जयशंकर ने बताया, “हमने जेल अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की है और हम राका को हिरासत में लेंगे और उससे पूछताछ करेंगे.”
.Tags: Bareilly news, UP newsFIRST PUBLISHED : April 4, 2024, 08:20 IST
Source link