अब टीम इंडिया से दूर नहीं चैंपियंस ट्रॉफी, भारत का ये बल्लेबाज अकेला ही सेना के बराबर, जिता देगा खिताब!

admin

अब टीम इंडिया से दूर नहीं चैंपियंस ट्रॉफी, भारत का ये बल्लेबाज अकेला ही सेना के बराबर, जिता देगा खिताब!



ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में श्रेयस अय्यर टीम इंडिया के लिए बड़ा रोल निभा सकते हैं. श्रेयस अय्यर को वनडे क्रिकेट में खेलने का महारत हासिल है. मिडिल ऑर्डर में श्रेयस अय्यर जिस तरह बैटिंग करते हैं, उससे वह विरोधी टीम के लिए काल बन जाते हैं. श्रेयस अय्यर गेंदबाजों पर हावी होकर खेलने में सक्षम हैं. वह परिस्थितियों के अनुसार पारी संवारना भी जानते हैं, जिससे चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के कारण वह टॉप ऑर्डर और लोअर ऑर्डर के बीच अहम कड़ी बन जाते हैं. ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी में उनकी भूमिका बहुत बड़ी होगी.
अब टीम इंडिया से दूर नहीं चैंपियंस ट्रॉफी
भारत को ICC चैंपियंस ट्रॉफी में अलग-अलग तरह की चुनौतियों से निपटना होगा. जैसे कि बांग्लादेश और न्यूजीलैंड की स्पिन गेंदबाजी की और पाकिस्तान की तेज गेंदबाजी. इनसे पार पाने के लिए भारत के पास चौथे नंबर पर श्रेयस अय्यर के रूप में एक बेस्ट बल्लेबाज है. श्रेयस अय्यर को बीच के ओवरों में स्पिनरों का सामना करना होगा. न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलते समय उनका सामना बाएं हाथ के स्पिनर मिशेल सेंटनर और ऑफ स्पिनर माइकल ब्रेसवेल से होगा. बांग्लादेश के खिलाफ उनके सामने बाएं हाथ के स्पिनर महमूदुल्लाह की चुनौती होगी.
भारत का ये बल्लेबाज अकेला ही सेना के बराबर
श्रेयस अय्यर का बाएं हाथ के स्पिनरों के सामने रिकॉर्ड शानदार रहा है. उन्होंने इस तरह के गेंदबाजों के खिलाफ 29 पारियों में 144 के शानदार औसत से 432 रन बनाए हैं और उनका नियंत्रण प्रतिशत 88.4 है. बाएं हाथ के स्पिनर उन्हें केवल तीन बार ही आउट कर पाए हैं. जहां तक ऑफ स्पिनर का सवाल है तो श्रेयस ने 25 पारियों में 290 रन बनाए हैं तथा उनका औसत 72.5 है. ऑफ स्पिनर के खिलाफ उनका स्ट्राइक रेट 118 जबकि बाएं हाथ के स्पिनर के सामने 97 है.
जिता देगा खिताब!
श्रेयस अय्यर ने स्पिनरों के खिलाफ सर्वाधिक रन 21 से 30 ओवर के बीच बनाए हैं. इस भारतीय बल्लेबाज ने इन ओवर में 90.8 की औसत से 363 रन बनाए हैं. श्रेयस अय्यर पाकिस्तान के शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ के खिलाफ ज्यादा नहीं खेले हैं. भारत के इस बल्लेबाज ने कुल मिलाकर वनडे में तेज गेंदबाजों के खिलाफ 40 के औसत और 101.7 के स्ट्राइक-रेट से 1531 रन बनाए हैं.



Source link