अब ताजमहल के 500 मीटर के दायरे में नहीं होगी कोई धोखाधड़ी, लागू हुई यह व्यवस्था

admin

comscore_image

आगरा: कई बार ताज महल घूमने आने वाले पर्यटकों के साथ धोखाधड़ी हो जाती थी. ऐसे में यहां आने वाले पर्यटक अपने साथ खराब अनुभव लेकर जाते हैं. इससे शहर की छवि पर भी असर पड़ता है. आस पास के अवैध गाइड और वेंडर पर्यटकों को धोखाधड़ी का शिकार बना लेते थे. अब ऐसा नहीं होगा. ताजमहल घूमने आने वाले पर्यटक बिलकुल सेफ रहेंगे. इसके लिये आगरा ताज सुरक्षा पुलिस ने ताजमहल के 500 मी के दायरे को धोखाधड़ी फ्री जोन बनाया है. बाकायदा निर्देश दिए गए हैं कि स्थानीय वेंडर और गाइड यूनिफॉर्म में होंगे. सादी वर्दी में पुलिस भी निगरानी रखेगी. दुकानों के बाहर सामान की रेट लिस्ट लगी होगी.टूरिज्म डिलाइट के तहत हुई पहलएसीपी ताज सुरक्षा अरीब अहमद ने दुकानदारों, टूरिस्ट गाइडों और वेंडरों से बात की है. हिदायत भी दी है कि किसी भी टूरिस्ट के साथ कोई भी धोखाधड़ी हुई तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी. ताजमहल के 500 मीटर के दायरे में कोई भी पर्यटक को परेशान नही करेगा ना ही जबरदस्ती ज्यादा कीमतों पर समान बेचेगा. इस नई व्यवस्था से ताजमहल घूमने आने वाले पर्यटकों को फायदा पहुंचेगा.अक्टूबर से शुरू हो रहा है पर्यटन सीजन1 अक्टूबर से आगरा में पर्यटन सीजन शुरू हो रहा है. इस दौरान देश-विदेश से लाखों की संख्या में हर साल पर्यटक ताजमहल और आगरा में स्मारकों का दीदार करने के लिए पहुंचते हैं. इन सभी पर्यटकों को सेफ फील कराने के लिए आगरा ताज सुरक्षा पुलिस, टूरिस्ट डिलाइट अभियान चला रही है ताकि किसी भी पर्यटकों के साथ धोखाधड़ी जैसी घटना ना हो और पर्यटक अपने साथ अच्छा अनुभव लेकर आगरा से लौटें.FIRST PUBLISHED : September 10, 2024, 19:45 IST

Source link