विकाश कुमार/चित्रकूट: चित्रकूट पुलिस ने जनपद में छात्रों को पुलिस कार्यालय में साइबर क्राइम, सोशल मीडिया एवं विशेष जांच प्रकोष्ठ के कार्यों के सम्बन्ध में विस्तृत रुप से जानकारी देने की मुहिम शुरू की है. इसके तहत छात्रों को विभिन्न शाखाओं का भ्रमण करा कर शाखाओं के कार्यों के सम्बन्ध में जागरूक किया जायेगा.
आपको बता दें कि युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा जनपदीय पुलिस विभाग के साथ स्टूडेंट पुलिस एक्सप्रिएन्शल लर्निंग प्रोग्राम चलाये जाने के क्रम में पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला के निर्देशन में पुलिस कार्यालय के राघव प्रेक्षागार में SPEL कार्यक्रम के तहत क्षेत्राधिकारी कार्यालय राज कमल द्वारा गोस्वामी तुलसीदास राजकीय महाविद्यालय चित्रकूट से चयनित 50 छात्रों को साइबर क्राइम, सोशल मीडिया एवं विशेष जांच प्रकोष्ठ के सम्बन्ध में विस्तृत रुप से पढ़ाया गया है.
विद्यार्थियों ने सीखे क्राइम इन्वेस्टिगेशन के तौर-तरीके
इस कार्यक्रम के अन्तर्गत सभी छात्रों को पुलिस कार्यालय की विभिन्न शाखाओं का भ्रमण कराया जाएगा एवं सभी शाखाओं की कार्यप्रणाली के सम्बन्ध में विस्तृत रुप से जागरूक किया जायेगा है. पुलिस अधीक्षक व्रंदा शुक्ला ने बताया है कि SPEL कार्यक्रम यूजीसी और युवा कल्याण विभाग द्वारा के साथ सहयोग से संचालित किया जा रहा है. इसका उद्देश्य जो कॉलेज में पढ़ने वाले बच्चे हैं जो एनासीस के लिए भी ऑप्ट करते हैं उनको पुलिस के साथ 30 दिवसीय इंटर्नशिप करने का मौका मिले.
पुलिस के कार्य को समझेंगे छात्र
एसपी ने आगे की जानकारी देते हुए बताया कि इसमें बच्चों को पुलिस द्वारा उन्हें फर्स्ट टाइम पुलिस किस प्रकार की सेवाएं प्रदान करती है और अपने नागरिकों के लिए उसका अनुभव करने का मौका मिलेगा. इससे हमें उम्मीद है कि इससे दो उद्देश्य की पूर्ति होगी कुछ बच्चे भविष्य में चलके पुलिस में अपना कैरियर बनाने के लिए प्रोत्साहित होंगे. साथ ही पुलिस की सेवाओं और उसकी कार्यशैली की संबंध में भी एक जागरूकता फैले की ये बच्चे एम्बेसडर बनेंगे जो यह बच्चे बाहर जाकर के लोगों का उचित ढंग से मार्गदर्शन कर सकेंगे कि पुलिस की सेवाओं का सही रूप से कैसे लाभ उठाना है.
बच्चे पुलिस की ड्यूटी में भी देंगे योगदान
यह बच्चे अपना प्रशिक्षण पूरा करने के बाद हमारे साथ संबंध रहेंगे और विभिन्न स्थानों पर हेल्प डेस्क पर बैठेंगे. सनसनी अपराध की घटनाओं पर घटनास्थल का निरीक्षण करेंगे. लोगों की काउंसलिंग करेंगे, ट्रैफिक ड्यूटी में पुलिस का सहयोग करेंगे, पुलिस मुख्यालय में जो विभिन्न शाखाएं हैं. जैसे हमारा जन शिकायत प्रकोष्ठ, साइबर सेल इसका सबका अनुभव लेंगे और हमें उम्मीद है कि जो यहां से अनुभव प्राप्त करेंगे. आगे अपने सहपाठियों अपने समाज में साझा करेंगे.
.Tags: Hindi news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : November 22, 2023, 22:51 IST
Source link