अब स्कूल में एडमिशन करते ही दिव्यांग बच्चों को मिलेगा यह लाभ, सरकारी दफ्तरों के नहीं लगाने पड़ेंगे चक्कर

admin

अब स्कूल में एडमिशन करते ही दिव्यांग बच्चों को मिलेगा यह लाभ, सरकारी दफ्तरों के नहीं लगाने पड़ेंगे चक्कर

आदित्य कृष्ण/ अमेठी: यदि आपका बच्चा दिव्यांग है तो आपको अब परेशान होने की जरूरत नहीं है. दिव्यांग बच्चों के उपकरण के साथ उनके आने-जाने के खर्च को भी सरकार वहन करेगी. इसके लिए विद्यालयों से ही इस योजना में बच्चों को लाभान्वित किया जाएगा और बच्चों को अब कार्यालय के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. बच्चों का सारा डाटा कार्यालय पर दर्ज होगा और बच्चे इसका सीधा लाभ उठा पाएंगे.
नामांकन करने के बाद सुविधा का मिलेगा लाभअमेठी में दिव्यांग बच्चों की बात करें तो अलग-अलग ब्लॉकों में सैकड़ों बच्चे ऐसे हैं, जो दिव्यंगता का शिकार हैं. ऐसे में दिव्यांग बच्चों को पहले दिव्यांग कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ते थे और कई हफ्ते बीत जाने पर भी उन्हें उपकरण के साथ उनकी समस्याओं का समाधान नहीं मिलता था. लेकिन अब इस  समस्या से हमेशा- हमेशा के लिए छुटकारा मिलेगा. दिव्यांग बच्चों को सीधे स्कूल में एडमिशन करते ही उन्हें जिस भी उपकरण की जरूरत होगी. वह उपलब्ध कराया जाएगा. इसके साथ ही दिव्यांग बच्चों को यात्रा भत्ता भी मिलेगा. आपको बता दें कि प्रतिमाह दिव्यांग बच्चों को 600 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी. जिससे बच्चों को काफी लाभ होगा.बच्चों को किया जा रहा जागरूकजिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुमार तिवारी ने बताया कि इसके लिए लगातार बच्चों को जागरूक किया जा रहा है. इसके साथ ही उनके अभिभावकों को भी जागरूक किया जा रहा है. जिससे उन्हें कोई असुविधा न हो. उन्होंने कहा कि बच्चों के नामांकन करते ही उनकी दिव्यंगता के आधार पर उन्हें उपकरण दिया जाएगा. उपकरण में बैसाखी, व्हीलचेयर, ब्लाइंड स्टिक, ट्राई साइकिल के साथ अन्य उपकरण शामिल हैं और बच्चा जितने प्रतिशत दिव्यांग होगा उसके आधार पर उसे लाभ दिया जाएगा.FIRST PUBLISHED : July 12, 2024, 17:07 IST

Source link