अब श्रीमद्भागवतगीता पर भी हो सकेगा शोध, कानपुर विश्वविद्यालय में की जाएगी गीता चेयर की स्थापना

admin

अब श्रीमद्भागवतगीता पर भी हो सकेगा शोध, कानपुर विश्वविद्यालय में की जाएगी गीता चेयर की स्थापना



अखंड प्रताप सिंह/कानपुर. गीता के ज्ञान को देश से ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जन-जन तक पहुंचाने के लिए कानपुर विश्वविद्यालय आगे आया है. जिसके तहत कानपुर में गीता चेयर की स्थापना की जाएगी. कानपुर विश्वविद्यालय परिसर में गीता चेयर की स्थापना करेगा. ताकि लोग गीता के ज्ञान के बारे में ज्यादा से ज्यादा जान सकें और शोधार्थी भी गीता पर शोध कर सकें. इतना ही नहीं छात्र-छात्राओं को गीता विषय पर पीएचडी करने का भी मौका इस गीता चेयर के माध्यम से मिल सकेगा.यूं तो देश भर में गीता को लेकर कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. लेकिन कानपुर विश्वविद्यालय परिसर में गीता चेयर की स्थापना करने जा रहा है. जिससे अब श्रीमद्भगवद्गगीता पर भी शोध हो सकेगा. शोधार्थी गीता के अध्याय, श्लोक और इसके ज्ञान पर शोध कर सकेंगे.
छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विनय पाठक ने बताया कि कानपुर विश्वविद्यालय और श्रीमद्भगवद्गगीता आयोजन समिति की मदद से कानपुर विश्वविद्यालय में 15 दिन के अंदर गीता चेयर की स्थापना की जाएगी. इससे आज के समय के लोगों को और युवा वर्ग को गीता के बारे में जानकारी मिल सकेगी. इससे गीता का प्रचार-प्रसार तो होगा ही इसके साथ ही शोधार्थी गीता पर भी शोध कर सकेंगे.
इसके पहले भी कानपुर विश्वविद्यालय ने गीता को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कई कार्यक्रम किया है. गीता जयंती को लेकर भी कानपुर विश्वविद्यालय कई कार्यक्रम आयोजित कर रहा है. इसके तहत विश्वविद्यालय से जुड़े महाविद्यालय में अलग-अलग प्रतियोगिताएं हो रही हैं. जिस प्रकार गीता के 18 अध्याय हैं. उसी तरीके 18 महाविद्यालय को 18 अध्यायों पर अलग-अलग प्रतियोगिताएं करने के लिए भी कहा गया है..FIRST PUBLISHED : August 21, 2023, 09:27 IST



Source link