अब सफर होगा सस्ता और आसान! किफायती दाम में घर लाएं बेहतरीन फीचर्स वाली ये दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटी

admin

अब सफर होगा सस्ता और आसान! किफायती दाम में घर लाएं बेहतरीन फीचर्स वाली ये दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटी

Last Updated:March 03, 2025, 19:28 ISTबरेली में याकूजा कंपनी ने रूबी मॉडल ई-स्कूटी लॉन्च की है, जो किफायती और कम खर्चीली है. इसे संजय इंटरप्राइजेज के शोरूम पर खरीदा जा सकता है. लाइसेंस की जरूरत नहीं है.X

संजय एंटरप्राइजेज बरेली.हाइलाइट्सयाकूजा ने बरेली में रूबी मॉडल ई-स्कूटी लॉन्च की.स्कूटी की कीमत 35000 रुपये है और लाइसेंस की जरूरत नहीं.एक चार्ज में 40 किलोमीटर तक चलती है.बरेली: पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के बीच लोग अब इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर तेजी से रुख कर रहे हैं. इसी कड़ी में याकूजा कंपनी ने अपना रूबी मॉडल ई-स्कूटी बरेली के बाजार में लॉन्च कर दिया है. यह स्कूटी न सिर्फ किफायती है, बल्कि इसे चलाने में भी बेहद कम खर्च आता है. संजय इंटरप्राइजेज के शोरूम पर यह स्कूटी बिक्री के लिए उपलब्ध है, जहां ग्राहक इसे खरीद सकते हैं.इस स्कूटी को चलाने में बहुत कम खर्च आता है. इसे चार्ज करने में सिर्फ 100 रुपए का खर्च होता है, जबकि इसकी बैटरी मात्र 3,500 रुपए में उपलब्ध है. बैटरी चार्ज होने में 4 से 8 घंटे का समय लगता है और यह 1 प्रतिशत बैटरी में भी 30-40 किलोमीटर तक चल सकती है. इसकी स्पीड 25 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा तक रहती है, जिससे यह शहर और छोटे सफर के लिए उपयुक्त विकल्प बन जाती है.सबसे खास बात यह है कि इस स्कूटी को चलाने के लिए लाइसेंस की जरूरत नहीं पड़ती, जिससे चालान कटने का कोई डर नहीं रहता. इसे किसी भी उम्र का व्यक्ति चला सकता है और यह चलाने में भी आसान है.

ग्राहकों को पसंद आ रही स्कूटीसंजय इंटरप्राइजेज पर काम करने वाले कर्मचारियों का कहना है कि इस स्कूटी की परफॉर्मेंस काफी अच्छी है और इसकी स्पीड बैलेंस्ड रहती है, जिससे सफर आरामदायक बनता है. ग्राहक भी इस स्कूटी को पसंद कर रहे हैं. शोरूम में स्कूटी खरीदने आए लोगों का कहना है कि इसका लुक और प्रदर्शन दोनों ही बेहतरीन हैं.अगर आप भी इस ई-स्कूटी को खरीदना चाहते हैं, तो संजय इंटरप्राइजेज के शोरूम पर जाकर इसे देख सकते हैं. यहां आपको नए-नए इलेक्ट्रिक वाहनों के कई और ऑप्शन भी मिलेंगे.
Location :Bareilly,Uttar PradeshFirst Published :March 03, 2025, 19:28 ISThomeautoअब सफर होगा सस्ता और आसान! किफायती दाम में घर लाएं बेहतरीन फीचर्स वाली ये…

Source link