रामपुर: उत्तर प्रदेश का रामपुर रोडवेज डिपो यात्रियों की सुविधा के लिए एक नई पहल के तहत कोरियर सेवा शुरू करने जा रहा है. रामपुर रोडवेज डिपो कोरियर सेवा से मुसाफिरों को सामान लाने और ले जाने में आसानी होगी. इस सेवा के अंतर्गत अब मुसाफिर अपने सामान की बुकिंग सीधे डिपो पर बने एक विशेष काउंटर से कर सकेंगे. काउंटर से बुक किए गए सामान को रोडवेज की बसों के माध्यम से तय गंतव्य तक पहुंचाया जाएगा.पहले यात्रियों को बस चालकों के जरिए अपने सामान को मनमानी कीमतों पर भेजना पड़ता था जिससे कई बार असुविधा होती थी. अब परिवहन निगम ने इस प्रक्रिया को सुविधाजनक और सुरक्षित बनाने के लिए एक निर्धारित शुल्क पर बुकिंग की व्यवस्था की है, जिसमें दूरी के हिसाब से शुल्क तय किया जाएगा.गौरतलब है कि कोरियर सेवा पहले भी शुरू की गई थी लेकिन, कुछ कारणों से इसे बंद कर दिया गया था. अब, यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए इसे दोबारा शुरू किया जा रहा है. जल्द ही डिपो पर एक स्थायी काउंटर बनाया जाएगा जहां एक विशेष कर्मचारी मुसाफिरों के सामान की बुकिंग करेगा और उसे संबंधित स्टेशन पर भिजवाने की जिम्मेदारी निभाएगा.परिवहन निगम के एआरएम दीपचंद्र जैन के अनुसार, काउंटर तैयार होते ही यह सेवा पूरी तरह से शुरू कर दी जाएगी और यात्रियों को इसके लिए शुल्क की जानकारी भी जल्द ही उपलब्ध होगी.FIRST PUBLISHED : September 16, 2024, 21:18 IST