अब पोस्ट ऑफिस में भी मिलेंगे ई-स्टांप पेपर, यूपी के इस प्रधान डाकघर में शुरू हुई सुविधा

admin

अब पोस्ट ऑफिस में भी मिलेंगे ई-स्टांप पेपर, यूपी के इस प्रधान डाकघर में शुरू हुई सुविधा



अखंड प्रताप सिंह/कानपुर: लोगों को अब स्टांप पेपर खरीदने के लिए कचहरी और केडीए के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. कानपुर के प्रधान डाकघर में भी ई-स्टांप पेपर मिलने शुरू हो गए हैं. आपको बता दें अभी स्टांप पेपर खरीदने के लिए लोगों को कचहरी जाकर स्टांप वेंडर से खरीदने पड़ते थे लेकिन अब डाकघर भी स्टांप पेपर बेचना शुरू कर दिया है. यह सुविधा अब आम लोगों को प्रधान डाकघर में मिलेगी.

कानपुर प्रधान डाकघर में ई-स्टांप सेवा का शुभारंभ हो गया है. आपको बता दें ई स्टैंप स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन इंडिया लिमिटेड द्वारा जारी किए जाते हैं. जिसके चलते कानपुर डाकघर और स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन इंडिया लिमिटेड द्वारा संयुक्त रूप से यह स्टांप पेपर मुहैया कराए जाएंगे. डाकघर में स्टांप पेपर मिलने से आसानी से लोगों को सहूलियत मिलेगी और वह लोग तय रुपए में स्टांप पेपर पा सकेंगे.

पोस्ट ऑफिस में ई-स्टांप की सुविधा

कानपुर डाकघर के अधीक्षक मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आप आम लोग कानपुर के प्रधान डाकघर से ई-स्टांप पेपर खरीद सकेंगे. यहां से स्टांप पेपर की बिक्री शुरू की गई है. सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक इस टाइम की बिक्री होगी. अभी प्रधान डाकघर में इसकी बिक्री शुरू की गई है. आगे अगर रुझान अच्छे आते हैं तो तहसील स्तर पर भी इनकी बिक्री शुरू की जाएगी. अभी वेंडर हर स्टांप पेपर की खरीद पर एक्स्ट्रा चार्ज ले लेते हैं ₹50 का स्टांप पेपर खरीदने पर लोगों को ₹60 देने पड़ते हैं. वहीं ₹100 के स्टांप पेपर पर ₹120 देने पड़ते हैं. इस रिश्वतखोरी से भी लोगों को राहत मिलेगी.
.Tags: Hindi news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : January 4, 2024, 15:41 IST



Source link