अब ऑनलाइन गेम्स से भी धर्मांतरण! 5 वक्त की नमाज पढ़ने लगा हिंदू लड़का… पिता ने लगाया ब्रेनवॉश का आरोप, केस दर्ज

admin

अब ऑनलाइन गेम्स से भी धर्मांतरण! 5 वक्त की नमाज पढ़ने लगा हिंदू लड़का... पिता ने लगाया ब्रेनवॉश का आरोप, केस दर्ज



हाइलाइट्सगाजियाबाद जिले में धर्मांतरण का अजीबो-गरीब मामला सामने आया हैपिता ने आरोप लगाया है कि उनका बेटा पांच वक्त की नमाज अदा करता हैमामले में पिता ने कविनगर थाने में एंटी धर्मांतरण लॉ के तहत केस दर्ज करवाया गाजियाबाद. दिल्ली से सटे गाजियाबाद जिले में धर्मांतरण का अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां कविनगर में रहने वाले एक शख्स ने आरोप लगाया है कि उनका बेटा पांच वक्त की नमाज अदा करता है. आरोप है कि युवक के मोबाइल और लैपटॉप में दूसरे धर्म की सामग्री मिली है. जानकारी करने पर यह भी पता चला कि ऑनलाइन गेमिंग के जरिए युवक मुंबई के किसी युवक के संपर्क में आया था. इसके बाद वह दूसरे समुदाय के धार्मिक संस्कार को अपना चुका है. हालांकि पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पिता का कहना है कि उनका बेटा जिम जाने के नाम पर घर से पांच बार निकलता था. उसकी हरकतों पर जब शक हुआ तो उन्होंने उसका पीछा किया. जिसके बाद उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. वह जिम जाने के नाम पर संजय नगर सेक्टर 23 स्थित एक मस्जिद में जाता था, जहां वह पांच बार नमाज अदा करता था. इसके बाद जब उन्होंने बेटे से बात की तो उसने कहा कि इस्लाम धर्म अन्य धर्मों से बेहतर है. इसलिए उसने इस्लाम अपना लिया है. जिसके बाद उन्होंने कविनगर थाने में इसकी शिकाय दर्ज करवाई. मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

पिता का कहना है कि लुछ दिनों से उसकी हरकतें संदिग्ध थीं. पीछा करने पर पता चला कि वह नमाज पढ़ता है. इसके बाद जब उन्होंने उसका पीछा किया तो सारा मामला खुलकर सामने आया. उन्होंने उसके मोबाइल और लैपटॉप की जांच की तो उसमें भी दूसरे धर्म की सामग्री मिली. उसमें कुछ गैर कानूनी थीं. जिसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से की. पीड़ित पिता के मुताबिक उनके बेटे की जान पहचान ऑनलाइन गेमिंग के जरिए मुंबई निवासी बद्दो से हुई थी. दो साल पहले बद्दो ने उनके बेटे को कंप्यूटर पार्ट्स बेचे थे. तभी से उनका बीटा उसके संपर्क में था. वह उससे घंटों बात किया करता था. इसके अलावा भी कई अन्य नंबरों पर भी उसकी बात होती है. उन्होंने आशंका जताई है कि उनके बेटे का इस्तेमाल देश विरोधी गतिविधियों में करवाया जा सकता है. लिहाजा वह काफी चिंतित हैं.
.Tags: Ghaziabad News, Illegal Conversion CaseFIRST PUBLISHED : May 31, 2023, 08:30 IST



Source link