आदित्य कृष्ण/अमेठी: किसानों की आय दुगनी करने के लिए और उन्हें फसलों की सिंचाई में कोई समस्या ना आए इसके लिए तरह-तरह के प्रयास किए जा रहे हैं. बिजली के बिल और डीजल की खपत को कम करने के लिए किसानों को अब सोलर पंप दिया जा रहा है. इस वित्तीय वर्ष में प्रधानमंत्री कुसुम योजना के अंतर्गत सोलर पंप के आवेदन मांगे जा रहे हैं. आवेदन कर किसानों को इसका लाभ दिया जाएगा. इसके लिए लगातार पंजीकरण करवाया जा रहा है और किसानों को जागरूक किया जा रहा है.इतने किसानों का है लक्ष्यअमेठी जिले की बात करें तो करीब 3 लाख से अधिक किसान कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर दर्ज हैं. इन किसानों में से जनपद को 880 सोलर पंप का लक्ष्य मिला है. जिले के किसानों को विभाग kisankusumyojana.gov.in वेबसाइट पर आवेदन करना होगा. आवेदन करते ही आवेदन पत्र की जांच कर किसानों को लाभ दिया जाएगा. सोलर पंप अनुदान में पहले आओ पहले पाओ के तहत सोलर पंप वितरण किया जाएगा. अब तक 92 किसानों ने इस योजना का लाभ पाने के लिए अपने आवेदन किया है. जुलाई के आखिरी सप्ताह तक आवेदन की तिथि निर्धारित की गई है.शत-प्रतिशत मिलेगा लाभकृषि अधिकारी रविकांत सिंह ने बताया कि किसानों को आवेदन के लिए जागरूक किया जा रहा है और उनसे पंजीकरण के लिए अपील की जा रही है. सोलर लगने से किसानों को फायदा होगा और उनकी खेती किसानी आसान होगी. उन्होंने बताया कि इस सोलर पंप से किसानों को ना तो बिजली का बिल देने की जरूरत पड़ेगी ना ही उनके डीजल का पैसा खर्च होगा. इससे उनकी आय दुगनी होगी और वह मुनाफा कमा सकेंगे और उन्हें फायदा होगा.किसानों को आवेदन करने के लिए अपने आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक, खतौनी और अपना मोबाइल नंबर विभागीय कार्यालय में जमा करना होगा. आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों है. आवेदन के बाद आवेदन पत्र की जांच कर शत प्रतिशत लाभ दिया जाएगा.FIRST PUBLISHED : June 30, 2024, 18:58 IST