अब नीट की भी तैयारी कराएगा आईआईटी कानपुर, ऐसे कर पाएंगे क्लास

admin

खेत में बिछाया करंट, फिर कुएं में छिपाया शव; सुलझी गुत्थी तो पुलिस के हत्थे...

Last Updated:April 08, 2025, 23:55 ISTfree NEET course: कुछ महीने पहले आईआईटी कानपुर ने जेईई परीक्षा की तैयारी के लिए भी ऑनलाइन स्टडी मटेरियल दिया था. उसका फायदा देश भर…X

आईआईटी कानपुरकानपुर: देशभर के सभी ऐसे छात्र-छात्राएं जो नीट एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए आईआईटी कानपुर से एक बेहतरीन खबर सामने आई है. अब उन्हें नीट की तैयारी करने के लिए प्राइवेट कोचिंग संस्थानों में लाखों रुपए फीस जमा करके तैयारी करने की जरूरत नहीं है. आईआईटी कानपुर ने उनके लिए साथी ऐप के जरिए नीट की तैयारी की सुविधा शुरू की है. इसके लिए विशेष क्रैश कोर्स भी आईआईटी कानपुर ने लांच किया है. इसके जरिए छात्र नीट की तैयारी कर सकेंगे. यह खबर नीट परीक्षा की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए बड़ी राहत भरी है.

आईआईटी कानपुर ने ऐसे छात्रों के लिए एक खास मोबाइल एप और पोर्टल शुरू किया है. ऐप और पोर्टल का नाम ‘साथी एप’ है. इसकी मदद से अब स्टूडेंट्स घर बैठे नीट की तैयारी कर सकेंगे. आईआईटी कानपुर ने यह पहल खासतौर पर उन छात्रों के लिए शुरू की है जो किसी कोचिंग में नहीं जा पाते या जिनके पास ज्यादा संसाधन नहीं हैं. अब उन्हें पढ़ाई के लिए किसी महंगे कोचिंग संस्थान में जाने की जरूरत नहीं होगी. इस एप पर एम्स और आईआईटी कानपुर के विशेषज्ञों ने नीट परीक्षा से जुड़ी वीडियो क्लासेस अपलोड की हैं. ये वीडियो आसान भाषा में समझाए गए हैं ताकि छात्र बिना किसी परेशानी के समझ सकें. इसके साथ ही साथी पोर्टल पर भी इन्हीं क्लासेस को देखा जा सकता है.जेईई की तैयारी भी कराता है आईआईटी कानपुरकुछ महीने पहले आईआईटी कानपुर ने जेईई परीक्षा की तैयारी के लिए भी ऑनलाइन स्टडी मटेरियल दिया था. उसका फायदा देश भर के हजारों छात्रों को मिला था. अब नीट की तैयारी के लिए भी ऐसा ही प्लेटफॉर्म तैयार किया गया है. आईआईटी कानपुर के प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार, इस एप और पोर्टल पर छात्रों को पिछले सालों के नीट परीक्षा के सवाल और उनकी आंसर की भी दी गई है. इससे छात्र समझ सकेंगे कि किस तरह के सवाल पूछे जाते हैं और उनके उत्तर क्या हो सकते हैं. इतना ही नहीं, साथी एप पर समय-समय पर मॉक टेस्ट भी आयोजित किए जाएंगे. ये मॉक टेस्ट ऑनलाइन होंगे और छात्र इनका अभ्यास करके अपनी तैयारी का मूल्यांकन खुद कर सकेंगे. इससे उन्हें पता चल जाएगा कि वे कितनी तैयारी कर चुके हैं और कहां सुधार की जरूरत है.

आईआईटी कानपुर के अधिकारियों ने बताया कि इस प्लेटफॉर्म का एक और फायदा यह होगा कि हर छात्र की पढ़ाई की मॉनिटरिंग की जाएगी. यानी यह देखा जाएगा कि छात्र कितना समय पढ़ाई में दे रहे हैं, कितने वीडियो देखे, कितने टेस्ट दिए और क्या प्रदर्शन रहा. इस तरह साथी एप छात्रों को पढ़ाई में मार्गदर्शन देने के साथ-साथ उनकी प्रगति पर नजर भी रखेगा. साथी एप एंड्रॉइड मोबाइल पर डाउनलोड किया जा सकता है. जो छात्र मोबाइल का उपयोग नहीं कर पाते वे साथी पोर्टल पर जाकर भी पढ़ाई कर सकते हैं. यह पहल खासतौर पर ग्रामीण और दूरदराज इलाकों के छात्रों के लिए बेहद मददगार साबित हो सकती है.

आईआईटी कानपुर का यह प्रयास छात्रों के लिए एक सुनहरा मौका है, जो उन्हें बिना किसी खर्च के अच्छी पढ़ाई का अवसर देगा. अब छात्रों को चाहिए कि वे इस प्लेटफॉर्म का पूरा उपयोग करें और नीट जैसी बड़ी परीक्षा की तैयारी अच्छे से करें.
Location :Kanpur Nagar,Uttar PradeshFirst Published :April 08, 2025, 23:55 ISThomecareerअब नीट की भी तैयारी कराएगा आईआईटी कानपुर, ऐसे कर पाएंगे क्लास

Source link