फसलों को उगाते समय सबसे बड़ी समस्या किसानों के सामने खरपतवार की आती है. इसको अगर न निकला जाए तो फसलों की वृद्धि बहुत ही धीमी होती है. फसलों को काफी नुकसान भी होता है. लेकिन किसान अगर फसलों की बुवाई के तुरंत बाद धान की पराली का आच्छादन कर दिया जाए तो खरपतवार नहीं निकलते. पराली सड़ कर खाद भी बन जाती है जिससे फसलों को काफी फायदा पहुंचता है. (रिपोर्टः बिन्नू/ बहराइच)