Agency:News18 Uttar PradeshLast Updated:January 26, 2025, 19:40 ISTPremanand Maharaj Health: प्रेमानंद महाराज की बीते दिन शनिवार को अचानक तबियत बिगड़ गई थी, जिसके बाद भक्तोंं में उनके काफी हड़कंप मच गया था. लेकिन आज सूत्रों से जानकारी मिली है कि संत प्रेमानंद महाराज की तबियत अब …और पढ़ेंगिरिराज परिक्रमा के दौरान बिगड़ी थी तबियत. मथुरा. बीते दिन शनिवार को करीब 3 बजे दिन में प्रेमानंद महाराज की अचानक तबियत बिगड़ने की खबर सामने आई थी. सूत्रों के मुताबिक, प्रेमानंद महाराज जी की तबियत उस वक्त बिगड़ी जब वह गिरिराज पर्वत के परिक्रमा लगाने पहुंचे थे, तभी उनकी तबियत बिगड़ गई और बीच में ही गोवर्धन परिक्रमा छोड़ महाराज जी को वापस लौटना पड़ा. इस खबर के सामने आने के बाद उनके भक्तों में हड़कंप मच गया और हर कोई उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना करने लगा. वहीं अब सभी भक्तों के लिए खुशी की खबर सामने आई है.
सूत्रों के मुताबिक, अब संत प्रेमानंद महाराज की तबियत बिल्कुल ठीक है. हर रोज की तरह उन्होंने आज भी रात करीब सवा 2 बजे अपने निवास स्थान से आश्रम श्री राधाकेली कुंज तक की पद यात्रा की, और अपने भक्तों को दर्शन दिए. जिसके बाद सत्संग कर भक्तों से एकांतिक वार्तालाप भी की. प्रेमानंद महाराज को स्वस्थ देख उनके भक्त काफी खुश हुए. ऐसा पहली बार नहीं है, संत की पहले भी कई बार तबियत बिगड़ चुकी है, किडनी में दिक्कत के चलते अक्सर उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. लोगों का मानना है कि संत पर राधा-रानी का आशिर्वाद है.
पिंक सूट पहनकर महाकुंभ पहुंची महिला, देखते ही पीछे पड़ा अघोरी बाबा भूतनाथ, लोग बोले- ये तो…
कैसे बिगड़ी तबियत?बीते शुक्रवार संत प्रेमानंद महाराज ने वृंदावन की परिक्रमा की. मगर, परिक्रमा करते समय अचानक उनके भक्तों की भीड़ उमड़ गई. परिकरों की बढ़ती भीड़ देख संत प्रेमानंद महाराज को वापस अपने आश्रम आना पड़ा. वहीं उसके अगले दिन वह गिरिराज पर्वत की परिक्रमा करने पहुंचे, जहां करीब 7 किमी दूरी तय करने के बाद संत को थकावट होने लगी. ऐसे में उन्होंने बड़ी परिक्रमा मार्ग के आन्यौर गांव के गोविंद कुंड पर विश्राम किया. किडनी रोग सहित अन्य समस्याओं से जूझ रहे संत प्रेमानंद महाराज ने अपनी तबीयत को देखते हुए परिक्रमा को बीच में छोड़ दिया. जिसके बाद उन्होंने परिकमा मार्ग के पैर छूकर माफी मांगी. उनकी हालत को देखते हुए तुरंत गाड़ी बुलाई गई और फिर उन्हें वापस वृंदावन लाया गया है.
Location :Mathura,Mathura,Uttar PradeshFirst Published :January 26, 2025, 18:24 ISThomeuttar-pradeshअब कैसी है प्रेमानंद महाराज की तबियत? अचानक हुई थी यह दिक्कत