अब झांसी में नवजात शिशुओं का होगा बेहतर इलाज, NICU वार्ड में मिलेंगी वर्ल्ड क्लास सुविधाएं 

admin

अब झांसी में नवजात शिशुओं का होगा बेहतर इलाज, NICU वार्ड में मिलेंगी वर्ल्ड क्लास सुविधाएं 



शाश्वत सिंह/झांसी : झांसी में अब नवजात शिशुओं को बेहतर इलाज मिल सकेगा. झांसी स्थित महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में नया नीकू वार्ड बनाया जा रहा है. नीकू( Neonatal intensive care unit) में नवजात शिशुओं को बेहतर इलाज मिलेगा. गंभीर बीमारियों से जूझ रहे बच्चों को यहां नया जीवन मिलेगा. इस वार्ड में आधुनिक उपकरणों को एक ही स्थान पर लगाया जा रहा है जिससे बीमार बच्चों के इलाज के लिए उनके माता-पिता को बाहर न भटकना पड़े. यहां स्टेट ऑफ द आर्ट एनआईसीयू तैयार किया जा रहा है.

झांसी के मेडिकल कॉलेज में 51 बेड का नया नीकू वर्ड बनाया जा रहा है. इस वार्ड का काम 70% से अधिक पूरा हो गया है. फरवरी के अंत तक यह कार्य पूरा हो जाने की संभावना है. 70 लाख से अधिक की लागत से यह वार्ड तैयार किया जा रहा है. इसके अलावा एक वार्ड ऐसा भी तैयार किया जा रहा है जहां मां और बच्चे को एक साथ रखा जायेगा. इस वार्ड में कंगारू मदर केयर रूम भी तैयार किया जा रहा है. इस रूम में उन बच्चों को रखा जायेगा जिन्हें दिन के अधिकतर समय माता से चिपका कर रखना पड़ता है.

नीकू वार्ड में मिलेंगी यह सुविधाएंनीकू वार्ड के नोडल अधिकारी और बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. ओम शंकर चौरसिया ने बताया कि नया नीकू वार्ड बनने के बाद बीमार बच्चों को एक ही स्थान पर आधुनिक चिकित्सा मशीनों से उपचार उपलब्ध हो सकेगा. बच्चों और माताओं को साथ रखने की व्यवस्था भी की गई है. यहां इन्फ्यूजन पंप, मल्टीपारा रोगी मॉनिटर , वेंटिलेटर, ऑटो सी-पैप, एलईडी फोटो थैरेपी, अल्ट्रासाऊंड, इको सब सुविधाएं होंगी.
.Tags: Jhansi news, Local18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : January 4, 2024, 21:44 IST



Source link