अब इस मस्जिद पर चलेगा बुलडोजर! प्रशासन ने चिपकाया नोटिस, लोगों का नमाज पढ़ना हुआ बंद-mosque can be demolished via bulldozer administration issued notice people have stopped offering namaaz

admin

अब इस मस्जिद पर चलेगा बुलडोजर! प्रशासन ने चिपकाया नोटिस

Last Updated:April 20, 2025, 14:39 ISTPilibhit News: उत्तर प्रदेश में एक मस्जिद पर बुलडोजर चलाया जा सकता है. शासन ने निर्माण के नक्शे को लेकर नोटिस जारी किया है. जिसके बाद से लोगों ने वहां नमाज पढ़ना बंद किया.मस्जिद पर नोटिस चस्पा.
हाइलाइट्सपीलीभीत की एक मस्जिद पर बुलडोजर चलाया जा सकता है.नोटिस जारी किया गया है.नोटिस का जवाब 21 मई तक देने का समय.रिपोर्टः सैयद कयाम रजा

पीलीभीतः यूपी के पीलीभीत में एक मस्जिद पर बुलडोजर एक्शन लिया जा सकता है. सदर कोतवाली इलाके की मस्जिद को प्रशासन की तरफ से नोटिस जारी किया गया. जिसका 1 मई तक जवाब देने का समय दिया गया. यदि सभी दस्तावेज उचित नहीं पाए जाते हैं, तो ध्वस्तीकरण की कार्रवाई हो सकती है. नोटिस मिलने के बाद से लोगों ने मस्जिद में ताला डाल दिया और नमाज पढ़ना भी बंद किया है.

पीलीभीत की सदर कोतवाली इलाके की एक मस्जिद को ध्वस्तिकरण का नोटिस जिला प्रशासन ने दिया है. जवाब दाखिल करने के लिए 1 मई तक का समय दिया गया है. एक दिन पहले जुमे के दिन सदर कोतवाली पुलिस पहुंचने से नमाज को भी रोका गया था. इसके बाद डर के चलते स्थानीय लोगों ने मस्जिद में ताला लगा दिया है और अब मस्जिद में अन्य नमाजे भी नहीं हो रही हैं.

यह भी पढ़ेंः ‘मैंने पति को समधन के साथ…’ पत्नी ने खोला ऐसा राज, बोली- ममता अच्छी महिला नहीं

8 साल पहले बनी थी मस्जिदसिटी मजिस्ट्रेट विजयवर्धन तोमर का कहना है कि केवल नक्शे को लेकर मस्ज़िद गरीब नवाज के मुतावल्ली शाहिद मलिक को धारा 10 का नोटिस तामील कराया गया है. क्योंकि सूचना मिली है कि मस्जिद का नक्शा पास नहीं है. फिलहाल, नोटिस मिलने के बाद मस्जिद के मुतावल्ली जवाब देने की तैयारी कर रहे हैं. गौरतलब है कि लगभग 8 साल पहले मस्जिद को बनाया गया था. तभी से पांचो टाइम की नमाज इस मस्जिद में हो रही थी.

इलाके में कई मुस्लिम परिवारजिस जगह मस्जिद को बनाया गया था. उस जगह बड़ी संख्या में मुस्लिम परिवार रहते हैं. पुलिस और जिला प्रशासन की सख्ती के बाद मस्जिद को बंद करना पड़ा. जिससे लोगो को नमाज पढ़ने में दिक्कत हो रही है. हालांकि, मस्जिद को बंद करने का नोटिस जिला प्रशासन ने नहीं दिया है, केवल नक्शे को लेकर जवाब मांगा गया है.
Location :Pilibhit,Uttar PradeshFirst Published :April 20, 2025, 14:38 ISThomeuttar-pradeshअब इस मस्जिद पर चलेगा बुलडोजर! प्रशासन ने चिपकाया नोटिस

Source link