Uttar Pradesh

अब हिंदी में भी होगी इंजिनीयरिंग की पढ़ाई, IIT-BHU करेगा शुरुआत – News18 Hindi



नई दिल्ली. IIT-BHU: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान- बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (IIT-BHU) हिंदी माध्यम में इंजिनीयरिंग की पढ़ाई शुरू करने जा रहा है. इसी के साथ यह देश का पहला ऐसा संस्थान होगा, जहां इंजीनियरिंग कर रहे छात्रों को हिंदी भाषा में पढ़ने का विकल्प मिलेगा. IIT-BHU के निदेशक और राजभाषा समिति के अध्यक्ष प्रोफेसर प्रमोद कुमार जैन ने संस्थान में आयोजित हिन्दी पखवाड़ा कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में संबोधन के दौरान इसकी घोषणा की. उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति में शिक्षा का माध्यम मातृभाषा किए जाने का प्रावधान है, जिसको ध्यान में रखते हुए IIT(BHU) इंजिनीयरिंग प्रथम वर्ष की पढ़ाई हिन्दी माध्यम से शुरू करने जा रहा है.
प्रोफेसर जैन ने बताया कि सम्बंधित क्षेत्रों की भाषा का सम्मान करने से ही इंजीनियरिंग को बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने अपने सहकर्मियों को कार्यालयों में हिंदी में कार्य करने की बधाई देते हुए कक्षाओं, कार्यालयों और विभागों में ज्यादा से ज्यादा हिंदी में कार्य करने की अपील की.
IIT-BHU: पिछले वर्ष हुआ था इस पर विचारबता दें कि शिक्षा मंत्रालय ने पिछले वर्ष ही IIT की पढ़ाई हिंदी भाषा में भी शुरू करने पर विचार किया था. इसे लेकर IIT-BHU को तैयारी शुरू करने को भी कहा गया था. हालांकि कोराना महामारी के चलते इस प्रस्ताव पर अमल नहीं हो पाया था. लेकिन, अब संस्थान ने योजना पर काम शुरू करने को लेकर हरी झंडी दे दी है. जिसके बाद IIT-BHU में जल्‍द ही हिंदी में एक नया बी-टेक कोर्स शुरू किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-SSC CGL Answer key: टीयर -1 परीक्षा की आंसर-की जारी, ऐसे करें डाउनलोडIndia Post Recruitment 2021: ग्रामीण डाक सेवक भर्ती में इन्हें मिलेगी वरीयतापढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.



Source link

You Missed

authorimg
UP man in Saudi Arabia dies by suicide during video call with wife
Top StoriesOct 29, 2025

उत्तर प्रदेश के एक शख्स की सऊदी अरब में आत्महत्या हो गई, जिसमें पत्नी के साथ वीडियो कॉल के दौरान हुआ था।

मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के एक 24 वर्षीय युवक की सऊदी अरब में कथित तौर पर…

Scroll to Top