अब ग्रामीण महिलाओं को मिलेगा रोजगार, सरकार चला रही यह योजना, ऐसे करें आवेदन

admin

comscore_image

आदित्य कृष्ण/ अमेठी : ग्रामीण अंचल में रोजगार के बहुत कम अवसर होते हैं. महिलाओं को रोजगार के लिए भटकना पड़ता है, लेकिन अब महिलाओं को आसानी से रोजगार मिल सकेगा. इसके लिए राष्ट्रीय आजीविका मिशन विभिन्न समूह में महिलाओं को जोड़कर उन्हें रोजगार देने की कावायद कर रहा है. इस पहल से महिलाएं आत्मनिर्भर बनेंगी और उन्हें अपने समग्र विकास और आजीविका को बढ़ाने में मदद मिलेगी.

इन समूह में महिलाओं को दिया जाएगा रोजगार

आपको बता दें कि राष्ट्रीय आजीविका मिशन के अंतर्गत महिलाओं को मूंज से तैयार होने वाले सामान जिसमें कुर्सी, मेज, दरी, टोकरी, झालर, झूमर, मूंज के खिलौने, पेन बॉक्स, रोटी के डब्बे, डाइनिंग टेबल बनाने का काम सिखाया जाएगा. इसके साथ ही जो महिलाएं खाने पीने के समान बनाने की इच्छुक हैं जिसमें बिस्किट, नमकीन, मुरब्बा, अचार इन सब कार्यों को महिलाओं के जरिए समूह के अंतर्गत कराकर उन्हें रोजगार की मुख्य धारा से जोड़ा जाएगा. इसके अलावा जो भी महिलाएं बैंक सखी समूह सखी का काम करना चाहती हैं या फिर कैंटीन किराना स्टोर खोलकर अपने रोजगार को बढ़ाना चाहती हैं, उन्हें इसके लिए 40 प्रतिशत छूट पर सभी व्यवस्थाएं उपलब्ध कराई जाएंगी.

महिलाओं को रोजगार से जोड़ने का उद्देश्य

ब्लॉक मिशन प्रबंधक मोहम्मद जावेद ने बताया कि लगातार हम लोग गांव में कामकाजी महिलाओं को  रोजगार से जोड़ रहे हैं और उनको उनकी आजीविका बढ़ाने में मदद कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम सब का उद्देश्य है कि महिलाएं जिस भी क्षेत्र में अपना हुनर रखती हो. उस काम को करें. यहां पर सलाह और महिलाओं को संसाधन उपलब्ध कराने का काम समूह के जरिए किया जाएगा. उन्हें इसके आवेदन के लिए आधार कार्ड, बैंक पासबुक, फोटो और जिस भी स्टार्टअप को शुरू करना चाहती हैं उसकी एक प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार कर विभाग को उपलब्ध कराने का काम करना होगा. जिससे उन्हें सही समय में रोजगार की मुख्य धारा से जोड़ा जाएगा.
Tags: Hindi news, Local18FIRST PUBLISHED : July 15, 2024, 13:16 IST

Source link