अब घर बैठे होगा गन्ना किसानों की समस्या का समाधान, बस करना होगा यह काम

admin

अब घर बैठे होगा गन्ना किसानों की समस्या का समाधान, बस करना होगा यह काम

अंजू प्रजापति/रामपुर:  अब गन्ना किसानों को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए लंबी कतारों या चीनी मिलों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं होगी. जिले में किसानों की सुविधा के लिए एक नई पहल की गई है, जिससे वह घर बैठे अपनी शिकायतें दर्ज करा सकते हैं और जल्द से जल्द समाधान पा सकते हैं.

जिला गन्ना अधिकारी कार्यालय और विभिन्न चीनी मिलों में कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं, जहां प्रशिक्षित कर्मचारी किसानों की मदद के लिए तैनात रहेंगे. शिकायतें न केवल फोन के माध्यम से बल्कि ऑनलाइन भी दर्ज की जा सकेंगी. जिससे तकनीकी युग में किसानों को और अधिक सुविधा मिलेगी. किसानों को बस दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करना है या ऑनलाइन पोर्टल पर शिकायत दर्ज करनी है. शिकायतों की  रोजाना समीक्षा की जाएंगी और सुनिश्चित किया जाएगा कि हर किसान की समस्या का समाधान समय पर हो.

यह पहल दिखाती है कि कृषि क्षेत्र भी अब तकनीक से जुड़कर किसानों के लिए सुविधाएं बढ़ाने पर जोर दे रहा है. गन्ना किसानों को अपनी रोजमर्रा की समस्याओं जैसे गन्ना तौल, भुगतान में देरी या आपूर्ति में किसी भी बाधा का सामना करने में मदद मिलेगी. अब किसान अपने खेतों से ही अपनी समस्याओं का समाधान पा सकेंगे.जिला गन्ना अधिकारी शैलेश कुमार ने बताया कि  किसानों कि समस्याओं का त्वरित समाधान कराया जाएगा. इसके लिए समिति और चीनी मिलों में कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं, जो पेराई सत्र की समाप्ति के बाद भी क्रियाशील रहेंगे. कोई भी किसान घर बैठे फोन पर अपनी शिकायत या समस्या दर्ज करा सकता है.

यह कंट्रोल रूम पेराई सत्र की समाप्ति के बाद भी सक्रिय रहेंगे, जहां किसान अपनी शिकायतें दर्ज करा सकते हैं.कंट्रोल रूम के मुख्यालय का टोल-फ्री नंबर 1800-121-3203 है. डीसीओ ऑफिस 05953-583973 रामपुर समिति 7081202319, मिलक समिति 7081202314, स्वार समिति 7081202321,बिलासपुर समिति 7081202305 किसान इन नंबरों पर संपर्क कर अपनी समस्याएं आसानी से दर्ज करा सकते हैं.
Tags: Hindi news, Local18FIRST PUBLISHED : September 24, 2024, 11:50 IST

Source link