आदित्य कृष्ण/अमेठी: अमेठी जिले में फरियादियों की शिकायतों को सुनने के लिए और उनके काम को आसान बनाने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से एक विशेष पहल की जा रही है. जिसके तहत पूरे 2 माह का विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उनका समयबद्ध तरीके से निस्तारण किया जाएगा. खास बात यह है कि इन शिकायतों में जो भी शिकायतें हैं उनको घर बैठकर अधिकारी निस्तारित करेंगे.
दरअसल, अमेठी में विकास विभाग की तरफ़ से एक अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान में समस्या आपकी विभाग हमारा अभियान कार्यक्रम के अन्तर्गत एक हेल्पलाइन नंबर 9454418891, 8081341832 पर सीधे फोन कर या वाट्सएप के जरिये अपनी समस्या बता सकते हैं. शिकायत दर्ज करते ही आपकी समस्या को संबंधित विभागीय अधिकारी को निस्तारण के लिएभेज दी जाएगी और आपकी शिकायत का निस्तारण कर दिया जाएगा.
सभी शिकायतों का किया जाएगा निस्तारण
शिकायत निस्तारण की श्रृंखला में अलग-अलग विभागों की शिकायतों को निस्तारित करने के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देशित किया गया है. इन शिकायतों में आवास, पेंशन, शौचालय, जमीनी विवाद, घरेलू समस्या, मुख्य मार्ग की दिक्कत, स्वच्छ पेयजल की समस्या के साथ सरकार की जो भी संचारित योजनाएं हैं उनका लाभ यहां पर लिया जा सकता है. इसके लिए एक कंट्रोल रूम भी बनाया गया है. जहां पर कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है और वह शत प्रतिशत लाभ आम जनता को दे रहे हैं.
शत प्रतिशत पहुंचाया जाएगा लाभ
नोडल अधिकारी बनाए गए शैलेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि यह सरकार की बड़ी महत्वाकांक्षी योजना है और इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ शत प्रतिशत लोगों तक पहुंचाया जा सके इसलिए इस पहल को चलाया जा रहा है. अक्सर देखा जाता था कि फरियादी अपनी शिकायत विभागीय अधिकारियों के पास लेकर जाते थे तो उन्हें लंबे समय का इंतजार करना पड़ता था लेकिन शिकायतों के निस्तारण के लिए एक समय सीमा तय की गई है और उसका लाभ आम जनता को देने के लिए निर्देश दिए गए हैं. यह पूरे 2 माह का कार्यक्रम है. मेरी सभी से अपील है कि अपनीशिकायतों को ज्यादा से ज्यादा अधिकारियों तक पहुंचाएं ताकि उसका निस्तारण किया जा सके.
.Tags: Hindi news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : December 3, 2023, 14:15 IST
Source link