अतीश त्रिवेदी/लखीमपुर खीरी: अगर आप भी फ्री में कंप्यूटर सीखना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है. यूपी के लखीमपुर खीरी जनपद में एक साल के लिए फ्री कंप्यूटर कोर्स कराने के लिए आवेदन शुरु हो गए हैं, जिसमें कोई भी विद्यार्थी ऑनलाइन कंप्यूटर सीखने के लिए आवेदन कर सकता है.
क्लास में बच्चों को दिया जाएगा प्रशिक्षणयहां आवेदन करने के बाद आवेदन की प्रिंट और दस्तावेजों की छाया प्रति जिला पिछला वर्ग कल्याण कार्यालय में जमा करनी होगी. जमा करने की अंतिम तिथि 12 अगस्त है. जहां कंप्यूटर क्लास के दौरान बच्चों को एक साल और तीन महीने का प्रशिक्षण दिया जाएगा.
इंटर पास युवक-युवतियां कर सकते हैं आवेदनलखीमपुर जनपद के जिला पिछडा वर्ग कल्याण विभाग के अधिकारी अभय कुमार सागर ने जानकारी देते हुए कहा कि जिन बच्चों ने इंटर मीडिएट की परीक्षा पास कर ली है. उनके लिए विभाग द्वारा फ्री कंप्यूटर कोर्स की क्लास शुरु की जा रही है. इसके लिए युवक-युवतियों को विभाग की ऑनलाइन साइट पर जाकर आवेदन करना होगा, जिसके बाद उन्हें इसका प्रशिक्षण मिल सकेगा.
उन्होंने कहा कि बच्चों के लिए 6 महीने से लेकर एक साल तक के कोर्स कराए जाएंगे, जिसमें सीसीसी से लेकर O Level तक के कोर्स शामिल रहेंगे. विभाग द्वारा केवल वही बच्चे पात्र होंगे जिन्होंने इंटर मीडिएट की परीक्षा पास की है. जो बच्चे कंप्यूटर की फ्री क्लास लेकर एक साल तक का कोर्स करना चाहते हैं वो जल्द से जल्द आवेदन कर सकते हैं
35 साल तक के लोग कर सकते हैं आवेदनजिला पिछला वर्ग कल्याण अधिकारी ने कहा कि इसका लाभ लेने के लिए परिवार की वार्षिक आय एक लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए. तभी इस योजना का लाभ मिल सकेगा. अधिकारी ने कहा कि इसके आवेदन की अंतिम तारीख 12 अगस्त है.
अभ्यर्थी इस वेबसाइट पर करें विजिटhttps://backward welfare up.gov.in ओर https://obc computertraining.upsdc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
Tags: Lakhimpur News, Local18FIRST PUBLISHED : August 8, 2024, 09:58 IST