Rohit Sharma and Virat Kohli Retirement: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत की हार ने सभी को गहरा जख्म दिया है. रिमांड पर कप्तान रोहित शर्मा और फ्लॉप रहे विराट कोहली हैं, जिनके रिटायरमेंट के चर्चे चरम पर पहुंच चुके हैं. अब दिग्गज सुनील गावस्कर ने साफ बता दिया है कि दोनों दिग्गजों का डूबता टेस्ट करियर कैसे बचेगा. हालांकि, रोहित ने सिडनी टेस्ट के बाद रिटायरमेंट पर खुलकर बात की थी और इशारा किया था अभी हिटमैन इस बारे में नहीं सोच रहे हैं. लेकिन टेस्ट में उनकी वापसी बेहद मुश्किल नजर आ रही है.
हाथ से निकल गया मौका
विराट कोहली और रोहित शर्मा का प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया दौरे पर निराशाजनक रहा. विराट के बल्ले से एक नाबाद शतक सहित 190 रन निकले, जबकि रोहित ने 5 पारियों में महज 31 रन ही बनाए. भारत एक के बाद एक मैच हारा और ठीकरा रोहित कोहली पर कई दिग्गजों ने फोड़ा. अब टेस्ट क्रिकेट में उनका भविष्य खतरे में है. न्यूजीलैंड सीरीज में फ्लॉप होने के बाद दोनों ने खुद को साबित करने वाले मौके को हाथ से निकाला. नतीजन अब फॉर्म नहीं बल्कि सेलेक्टर्स ही रोहित-कोहली की डूबती नैया को पार लगा सकते हैं. गावस्कर ने भी दोनों के भविष्य पर चुप्पी तोड़ी है.
क्या बोले गावस्कर?
पीटीआई को दिए गए इंटरव्यू में गावस्कर ने कहा, ‘वे (रोहित और कोहली) कितने समय तक खेलेंगे, यह वास्तव में चयनकर्ताओं पर निर्भर करता है. अब जब भारत डब्ल्यूटीसी (विश्व टेस्ट चैंपियनशिप) फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में विफल रहा है, तो यह उचित होगा कि उन कारणों पर विचार किया जाए. आखिर ऐसा क्यों हुआ.’
ये भी पढ़ें.. WTC Final: लॉर्ड्स में टूटेगा ऑस्ट्रेलिया का घमंड! अफ्रीका के पास ‘मास्टरप्लान’, खूंखार बॉलर ने दिया चैलेंज
रोहित-कोहली को मिलेगा मौका?
उन्होंने आगे कहा, ‘यह स्पष्ट है कि पिछले छह महीनों में बल्लेबाजी विफल रही और यही मुख्य कारण था कि हम वे मैच हार गए, जिन्हें हमें जीतना चाहिए था. इसलिए, यदि इंग्लैंड में जून के मध्य में शुरू होने वाले डब्ल्यूटीसी के नए चक्र के लिए बदलाव की आवश्यकता है तो उम्मीद है कि चयनकर्ता इस बात को ध्यान में रखेंगे कि 2027 में फाइनल के लिए कौन रहेगा और उसी के अनुसार चयन करेंगे.’
नितीश रेड्डी की कर दी तारीफ
गावस्कर ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपनी बैटिंग से सभी का ध्यान खींचने वाले नितीश रेड्डी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘नीतीश कुमार रेड्डी में क्षमता को देखने और उन्हें टेस्ट टीम में चुनने के लिए अजीत अगरकर और उनकी टीम को बधाई.’ साथ ही उन्होंने नए प्लेयर्स को भी मौका देने की नसीहत दी. गावस्कर ने कहा जब तक हम घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे प्लेयर्स को मौका नहीं देंगे तब तक उनकी क्षमताएं समझ नहीं आएंगी.