अब दिव्यांग बच्चों को घर पर आकर टीचर कराएंगे पढ़ाई, शिक्षा विभाग ने शुरू की यह पहल

admin

आदित्य कृष्ण/ अमेठी: दिव्यांग बच्चों की दिव्यांगता अब पढ़ाई में बाधा नहीं बनेगी. क्योंकि दिव्यांग बच्चों को चिन्हित कर विभाग घर पर ही उन्हें सर्व शिक्षा अभियान के तहत पढ़ाई लिखाई की मुख्य धारा से जोड़ेगा. इसके साथ ही उन्हें दिव्यांग स्पेशल एजुकेटर किट भी उपलब्ध कराई जाएगी. जिससे उन्हें पढ़ाई में सुविधा मिल सके और वह निपुण बन सके .
29 स्पेशल एजुकेटर देंगे शिक्षा सप्ताह में 2 दिन होगी पढ़ाईजिले में बड़ी संख्या में दिव्यांग बच्चे दिव्यांगता की समस्या से जूझ रहे हैं. इस समस्या को खत्म करने के लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी ने एक नई पहल दिव्यांग बच्चों के लिए शुरू की है. इस पहल में बेसिक शिक्षा विभाग के समेकित शिक्षा अभियान के अंतर्गत अब दिव्यांग बच्चों को स्पेशल एजुकेटर घर जाकर पढ़ाएंगे. इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग में दिव्यांग बच्चों के लिए 29 स्पेशल एजुकेटर को नियुक्त कर जिम्मेदारी दी है.दिव्यांग बच्चों को होगा फायदादिव्यांग बच्चों को पढ़ाई का पूरा लाभ मिल सकेगा. घर पर ही उन्हें पढ़ाई लिखाई के साथ पठन-पाठन सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी. जिससे उन्हें कोई असुविधा न हो. दिव्यांग बच्चों के लिए सभी व्यवस्थाएं बेहतर करने का प्रयास लगातार चल रहा है और इसी प्रयास के अंतर्गत अब जिले के दिव्यांग बच्चों को बेहतर शिक्षा दी जाएगी.सभी को दिए गए निर्देश नहीं होगी कोई समस्याजिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुमार तिवारी ने बताया कि दिव्यांग बच्चों को सुविधा का पूरा लाभ दिया जा रहा है. अक्सर दिव्यांग बच्चे अपनी समस्याओं के कारण स्कूल आने में असक्षम साबित होते हैं. जिस कारण से अब उन्हें घर पर ही पढ़ाया जाएगा. उन्हें पठन-पाठन सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी. इसके साथ ही जो भी योजनाएं दिव्यांगों के लिए संचालित हैं. वह समेकित शिक्षा अभियान के अंतर्गत दिव्यांग बच्चों को उपलब्ध कराई जाएगी.FIRST PUBLISHED : August 22, 2024, 16:59 IST

Source link