अब दिल्ली-मुंबई के नहीं काटने पड़ेंगे चक्कर, UP के इस सरकारी अस्पताल में होगी पेट की गंभीर रोगों की जांच

admin

अब दिल्ली-मुंबई के नहीं काटने पड़ेंगे चक्कर, UP के इस सरकारी अस्पताल में होगी पेट की गंभीर रोगों की जांच



अखंड प्रताप सिंह/कानपुर. कानपुर का लाला लाजपत राय हैलट अस्पताल कानपुर समेत आसपास के लगभग 15 जनपदों में सबसे बड़ा अस्पताल है. यहां पर इलाज करने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं. अब यहां पर उन्हें और सुविधाएं मिल सकेंगी. यहां बनकर तैयार हुए जीएसवीएम सुपर स्पेशलिटी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टिट्यूट में अब उन्हें न सिर्फ महंगी जांच कम रेट में होगी बल्कि उन्हें अच्छा और सस्ता इलाज भी मिल सकेगा.

पेट से संबंधित रोगों के लिए अब मरीजों को दिल्ली और मुंबई के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. महंगी जांच और इलाज अब उन्हें कानपुर में मिल सकेगा. यहां पर एंडोस्कोपिक अल्ट्रासाऊंड मशीन आई है. जिसके माध्यम से पेट के कैंसर अग्नाशय में सूजन पित्त की नली में फसी पथरी के बारे में आसानी से पता चल सकेगा और उनकी सर्जरी भी हो सकेगी. प्राइवेट अस्पतालों में मरीजों को इसके लिए लाखों रुपए खर्च करने पड़ते हैं लेकिन अब यह बेहद कम खर्चे में हो सकेगा.

जल्द ही जांच शुल्क निर्धारित किया जाएगाकानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर संजय काला ने बताया कि जीएसवीएम सुपर स्पेशलिटी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टिट्यूट के लिए एंडोस्कोपिक अल्ट्रासाऊंड मशीन की मांग की गई थी जो शासन की ओर से यहां पर भेज दी गई है. अब लोगों को इस मशीन के जरिए कई सुविधाएं मिल सकेंगी, उनके हजारों रुपए बच सकेंगे. अभी इस मशीन का शुल्क निर्धारित नहीं किया गया है लेकिन जल्द ही मशीन का शुल्क निर्धारित किया जाएगा और लोग इसके जरिए जांच कर कर सर्जरी कर सकेंगे. इसका शुल्क बेहद कम रखा जाएगा ताकि हर व्यक्ति इससे जांच करा सके.
.Tags: Govt Hospitals, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : September 21, 2023, 11:21 IST



Source link