AB de Villiers selected his best Test team of 2024 surprised by not including Indian legends rohit virat

admin

AB de Villiers selected his best Test team of 2024 surprised by not including Indian legends rohit virat



साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने 2024 की अपनी सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम चुनी है. उन्होंने होने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में इस टीम में शामिल नामों के बारे में बताया. डिविलियर्स ने इस टीम में तीन भारतीय खिलाड़ी, तीन इंग्लैंड के खिलाड़ी, दो श्रीलंकाई क्रिकेटर्स, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया से एक-एक और अपने देश के एक खिलाड़ी को जगह दी है. वहीं, ABD ने दो भारतीय दिग्गजों को बाहर कर सबको चौंका दिया.
इन तीन भारतीयों को दी जगह
एबी डिविलियर्स ने 2024 की अपनी चुनी सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम में भारत के तीन क्रिकेटर्स को शामिल किया है, जिनमें युवा ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जासयवाल, स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह शामिल हैं. ये तीनों क्रिकेटर्स ही भारत के बड़े मैच विनर्स में से एक हैं. 2024 में इन्होंने अपने प्रदर्शन से कई मुकाबलों में जीत भी दिलाई है.
इंग्लैंड से ये तीन नाम
इंग्लैंड के जिन तीन क्रिकेटर्स को डिविलियर्स ने अपनी टीम में जगह दी है, उनमें जो रूट, हैरी ब्रूक और बेन डकेट शामिल हैं. जो रूट का बल्ला  2024 में जमकर बोला है. इसी साल वह एलिस्टर कुक को पछाड़ते हुए टेस्ट में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने. वहीं, हैरी ब्रुक के लिए भी यह साल शानदार रहा. उन्होंने भी खूब रन बटोरे.
इन खिलाड़ियों को भी शामिल किया
साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाजों में शुमार डिविलियर्स ने श्रीलंका के कामिंदु मेंडिस और प्रभात जयसूर्या को अपनी इस टीम में जगह दी. वहीं, पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को भी शामिल किया. कगिसो रबाडा इकलौते खिलाड़ी हैं, जिन्हें डिविलियर्स ने अपने देश से चुना है. आखिरी नाम जोश हेजलवुड का है, जो ऑस्ट्रेलिया के लिए तेज गेंदबाजी करते हैं.
इन दो भारतीय दिग्गजों को नहीं चुना
डिविलियर्स ने भारतीय क्रिकेट इतिहास के वर्तमान दो दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा को अपनी टीम में नहीं दी. बता दें कि विराट कोहली और डिविलियर्स अच्छे दोस्त हैं. दोनों ने आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए काफी लंबे समय तक खेला है. हालांकि, रोहित शर्मा और विराट कोहली के लिए 2024 कुछ खास नहीं रहा. पूरे साल यह दोनों बल्लेबाज रनों के लिए जूझते नजर आए. खासकर टेस्ट क्रिकेट में. साल के अंत में हुई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी दोनों का बल्ला खामोश ही रहा.
डिविलियर्स द्वारा चुनी गई टीम
यशस्वी जायसवाल, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रूक, कामिंदु मेंडिस, प्रभात जयसूर्या, मोहम्मद रिजवान, कगिसो रबाडा, जोश हेजलवुड.



Source link