अब बिना यह करे नहीं आएगी पेंशन की अगली किस्त, जल्द कर लें यह काम, जानें डिटेल्स

admin

अब बिना यह करे नहीं आएगी पेंशन की अगली किस्त, जल्द कर लें यह काम, जानें डिटेल्स


पीयूष शर्मा/मुरादाबाद. जनपद में तीनों पेंशन के लाभार्थियों को दूसरी किस्त पाने के लिए राशन कार्ड में आधार कार्ड संख्या बैंक खाते से लिंक करने होंगे. दिव्यांगजन सशक्तिकरण समाज कल्याण विभाग व जिला प्रोबेशन विभाग कार्यालय से इसकी सूचना सभी ब्लॉकों को भेजी गई है. शासन की ओर से विभिन्न श्रेणी के लोगों को भरण पोषण के लिए पेंशन दी जाती है.

पेंशन में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए पहले ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू की गई थी. अब राशन कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है. बिना इसके किसी की भी पेंशन जारी नहीं की जाएगी. राशन कार्ड में पेंशन धारक के परिवार के सभी सदस्यों का पूरा विवरण मोबाइल नंबर, आधार कार्ड नंबर और पता दर्ज होगा.

पेंशन लेने के लिए राशन कार्ड कराना होगा लिंक

दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी सिद्धार्थ ने बताया कि जिले में 11253 दिव्यांगजन है. इनमें से 2200 के आधार कार्ड संख्या बैंक खाते से लिंक नहीं है. इनको अब त्रैमासिक किस्त के लिए आधार कार्ड और राशन कार्ड संख्या अपने बैंक खाते से लिंक करानी होगी. जिला प्रोबेशन अधिकारी अनुराग श्याम रस्तोगी ने बताया कि जनपद में निराश्रित पेंशन पाने वाली 8000 महिलाओं के आधार कार्ड लिंक नहीं है. जिसे जल्द से जल्द लिंक कर लें.
.Tags: Hindi news, Local18, Moradabad News, UP newsFIRST PUBLISHED : August 28, 2023, 21:02 IST



Source link