अब बिना नकद पैसे के भी ऐसे मिलेगी रेल टिकट, शुरू हो रही है यह नई सुविधा

admin

अब बिना नकद पैसे के भी ऐसे मिलेगी रेल टिकट, शुरू हो रही है यह नई सुविधा

मिर्जापुर: अगर आपके पास पैसे नही हैं और आप टिकट बुक करना चाहते हैं तो क्यूआर कोड स्कैन करके टिकट बुक करा सकेंगे. रेलवे की ओर से मिर्जापुर और विंध्याचल रेलवे स्टेशन पर जल्द सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. इससे अगर कैश नहीं होंगे तो भी बिना परेशान हुए टिकट काउंटर से क्यूआर कोड स्कैन करके टिकट आसानी से ले सकेंगे. यूटीएस मशीन स्थापित करने के बाद रेलवे की ओर से बड़ा कदम उठाया गया है. इससे बिना कैश या फुटकर के झंझट से चुटकियों में पेमेंट कर सकेंगे और भूल-चूक की समस्या भी खत्म हो जाएगी.रेलवे की पीआरओ रागिनी सिंह ने बताया कि सफर कर रहे यात्रियों को सुखद यात्रा के साथ टिकट बुक करने में कोई समस्या नहीं हो इसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. यात्रियों की सुविधा के लिए प्रयागराज मंडल के चार रेलवे स्टेशन पर क्यूआर कोड से पेमेंट की सुविधा उपलब्ध है. वहीं, झांसी के 44 और आगरा मंडल के 44 टिकट काउंटरों पर यह सुविधा शुरु हो गई है. क्यूआर कोड से पेमेंट की सुविधा शुरू होने के बाद यात्री आसानी से यूपीआई से टिकट के दाम का भुगतान कर सकते हैं.272 टिकट काउंटरों पर शुरु होगी सुविधापीआरओ रागिनी सिंह ने बताया कि प्रयागराज मंडल के 272 टिकट काउंटरों पर क्यूआर कोड के माध्यम से पैसा लेने की सुविधा शुरु कराई जा रही है. जल्द ही मिर्जापुर और विंध्याचल रेलवे स्टेशन पर यह सुविधा शुरु हो जाएगी. इससे जेब में पैसे न होने पर यात्री क्यूआर कोड स्कैन करके टिकट ले सकेंगे. इसका फायदा दूर से आने वाले यात्रियों को मिलेगा.FIRST PUBLISHED : August 24, 2024, 21:26 IST

Source link