अंजली शर्मा/कन्नौज: यूपी के कन्नौज में लगातार बारिश के चलते ट्रांसफार्मर में तकनीकी समस्या होने की संभावना पर जेई ने एक जुगाड़ खोज निकाला है, जिसमें ट्रांसफार्मर सुरक्षित होंगे. इस जुगाड़ से ट्रांसफार्मर में लगने वाला रिले सबसे ज्यादा सुरक्षित होगा. जिसमें पानी जाने के कारण खराबी आने की संभावना बहुत बढ़ जाती है. ऐसे में एक बकेट से इसको बचाया जा सकता है. यह सुविधा पूरे जिले में अपनी जाएगी, जिससे ट्रांसफार्मर सुरक्षित रहे और लोगों को भरपूर बिजली मिले.
ऐसे ट्रांसफार्मर होंगे सुरक्षित
132 केवी में लगे 3 ट्रांसफार्मर को बारिश से सुरक्षित रखने के लिए ट्रांसफार्मर की रिले को प्लास्टिक की बकेट से ढककर सुरक्षित किया जाएगा. मकरंद नगर स्थित 132 केवी केंद्र से राजकीय मेडिकल कॉलेज तिर्वा के साथ ही शहर के करीब 11 केंद्रों को बिजली आपूर्ति दी जाएगी. इस केंद्र में आपूर्ति देने के लिए 2 ट्रांसफार्मर 63 वाट और एक ट्रांसफार्मर 40 वाट का लगा हुआ है.
इन ट्रांसफॉर्मरों की कीमत लाखों रुपए है. बारिश में इन ट्रांसफॉर्मरों को सुरक्षित रखने के लिए विभाग प्लास्टिक के बकेट का प्रयोग कर रहा है. ट्रांसफार्मर की रिले के ऊपर प्लास्टिक की बाल्टियां लगाई जा रही हैं, ताकि पानी से रिले में गड़बड़ी आने पर ट्रांसफार्मर को नुकसान ना हो.
जानें क्या बोले विद्युत विभाग के अधिकारीबिजली विभाग अधिकारी मगन सिंह ने बताया कि रिले वाटरप्रूफ होता है, लेकिन अतिरिक्त सुरक्षा के चलते बारिश से बचने के लिए ट्रांसफार्मर की रिले के ऊपर प्लास्टिक की बकेट लगाई जाएगी. जिससे ट्रांसफार्मर खराब होने की संभावना बहुत कम हो जाएगी.
जिले में अधिक वर्षा होने के कारण ट्रांसफार्मर के खराब होने की संभावना बहुत ज्यादा है. ऐसे में बचाव होगा और लोगों को विद्युत आपूर्ति में किसी तरह की कोई समस्या नहीं आएगी. लोगों को बिजली की समस्या से राहत मिलेगी.
Tags: Hindi news, Kannauj news, Local18FIRST PUBLISHED : July 17, 2024, 14:07 IST