अब बदलेगा कप्तान या कोच की होगी छुट्टी… पाकिस्तान में हार के बाद मची खलबली, फैंस में फैली नफरत की आग

admin

अब बदलेगा कप्तान या कोच की होगी छुट्टी... पाकिस्तान में हार के बाद मची खलबली, फैंस में फैली नफरत की आग



India vs Pakistan: किसी भी टूर्नामेंट में हार के बाद पाकिस्तान में खलबली मचना लाजमी है. 23 फरवरी को भारत के खिलाफ पाकिस्तान को करारी हार झेलनी पड़ी. कहीं टीवी टूटे तो कहीं आलोचना हुई. जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की टेंशन डबल हो चुकी है. कोई बाबर को घंटे का किंग बता रहा है तो कोई मोहम्मद रिजवान को रडार पर ले रहा है. अब सबसे बड़ा सवाल है कि पीसीबी ऐसी स्थिति में कैसे फैंस को अपने देश के क्रिकेट के प्रति बनाए रख पाएगा.
PCB के लिए नया चैलेंज
पाकिस्तान क्रिकेट एक बार फिर मुश्किल में है और इस बार चैंपियंस ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन के बाद राष्ट्रीय टीम के लिए प्रायोजक जुटाना भी सत्ताधारियों के लिए चुनौती बन सकता है. भारत से हारने से एक दिन पहले ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड मैच के लिए गद्दाफी स्टेडियम में लोगों की शानदार भीड़ को देखकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अधिकारी आत्मविश्वास से भरे हुए थे. लेकिन भारत से हार के बाद सब खत्म होता नजर आया. अब पीसीबी के पास नया चैलेंज है.
क्या अब आएगी भीड़?
पीसीबी के एक अधिकारी ने भारत से हार के बाद कहा, ‘लोगों की प्रतिक्रिया और पाकिस्तान से इतर मैच का आनंद लेते देखना एक उत्साहवर्धक अनुभव था. लेकिन अब चुनौती यह सुनिश्चित करना है कि पाकिस्तान में बचे हुए मैचों के लिए दर्शकों की भीड़ आती रहे क्योंकि हम 29 साल बाद इतने बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहे हैं.’ 1996 के विश्व कप के बाद पाकिस्तान में आठ टीमों की चैंपियंस ट्रॉफी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) का पहला टूर्नामेंट है और उम्मीद थी कि घरेलू टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी.
बाबर की हो चुकी छुट्टी
वनडे वर्ल्ड कप 2023 और टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हार के बाद पाकिस्तान टीम मैनेजमेंट में उथल-पुथल मची और बाबर आजम से कप्तानी छिन गई. वहीं, कोचिंग स्टाफ पर भी गाज गिरी. अब चैंपियंस ट्रॉफी की हार भी बड़ा सवालिया निशान है. पाक टीम सेमीफाइनल की रेस से बाहर होती नजर आ रही है. जिसके चलते पीसीबी के सामने इस बार और भी बड़ा चैलेंज है. 
ये भी पढे़ं… पंत-राहुल और हार्दिक नहीं… रोहित के बाद कौन होगा टीम इंडिया का कप्तान? दिग्गज ने कर दी भविष्यवाणी
अधिकारी ने जताई चिंता
पीसीबी के अधिकारी ने पाकिस्तान क्रिकेट को लेकर चिंता जताई. उन्होंने कहा, ‘हमें मेजबानी शुल्क, टिकट बिक्री सहित आईसीसी राजस्व में हमारा हिस्सा मिलने की गारंटी है लेकिन अन्य मुद्दे भी हैं जैसे कि लोगों का इस बड़े टूर्नामेंट में रुचि खत्म होना और प्रसारणकर्ता द्वारा आधे भरे हुए स्टेडियम दिखाना आदि. सबसे बड़ी चिंता यह है कि यहां क्रिकेट के प्रति दीवानगी के बावजूद भविष्य में पाकिस्तान क्रिकेट को एक ब्रांड के रूप में बेचना आसान नहीं होगा.’



Source link