अब बास्केट बॉल खिलाड़ियों को ट्रेनिंग के लिए नहीं करना होगा दूसरे शहरों का रुख, जल्द ही बनेगा नया कोर्ट

admin

अब बास्केट बॉल खिलाड़ियों को ट्रेनिंग के लिए नहीं करना होगा दूसरे शहरों का रुख, जल्द ही बनेगा नया कोर्ट



सृजित अवस्थी/पीलीभीत: जिलेभर के बास्केटबॉल खिलाड़ियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. लंबे अरसे से खिलाड़ियों द्वारा उठाई जा रही सिंथेटिक बास्केटबॉल कोर्ट की मांग जल्द ही पूरी होने की उम्मीद है. इसके लिए शासन की ओर से बजट भी पास ही गया है. कुछ कागजी प्राथमिकताओं के बाद इसका निर्माण कार्य शुरू होने की संभावना जताई जा रही है.

उत्तरप्रदेश का पीलीभीत जिला खेलों के मामले में भी किसी से पीछे नहीं है. इसका जीता जागता उदाहरण ओलंपिक्स खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले हॉकी खिलाड़ी सिमरनजीत सिंह है. लेकिन लंबे अरसे से खिलाड़ी संसाधनों के अभाव से जूझते का रहे हैं. अगर बास्केटबॉल खेल की बात की जाए तो अब तक शहर में एक भी ऐसा सार्वजनिक बास्केटबॉल कोर्ट नहीं मौजूद था जहां शहर के बास्केटबॉल खिलाड़ी प्रैक्टिस कर अपनी प्रतिभा को तराश सकें. हालांकि कुछ निजी स्कूलों में बास्केटबॉल कोर्ट जरूर मौजूद हैं लेकिन वह केवल स्कूल के खिलाड़ियों तक ही सीमित हैं.

बॉस्केटबॉल कोर्ट बनाए जाने की मांगइसी सब को देखते हुए लंबे अरसे से शहर के एकमात्र खेल मैदान गांधी स्टेडियम में बॉस्केटबॉल कोर्ट बनाए जाने की मांग उठाई जा रही थी. लेकिन कभी बजट तो कभी स्थानीय प्रशासन की अनदेखी के चलते यह मांग ठंडे बस्ते में पड़ी थी. लेकिन बीते कुछ समय से जिले के वर्तमान क्रीड़ाधिकारी राजकुमार बास्केटबॉल कोर्ट समेत तमाम कार्यों के लिए प्रस्ताव बना कर पैरवी कर रहे थे. हाल ही में खेल मंत्रालय की ओर से तमाम कार्य कराए जाने के लिए बजट को हरी झंडी दिखा दी है. ऐसे में अब अधिकारी बहुत ही जल्द कार्यों के पूरा होने की उम्मीद जता रहे हैं.

ये बोले जिला क्रीड़ाधिकारीपूरे मामले पर अधिक जानकारी देते हुए पीलीभीत के जिला क्रीड़ाधिकारी राजकुमार ने बताया कि लंबे समय से गांधी स्टेडियम से जुड़े 6 प्रमुख प्रस्ताव शासन में लंबित थे. जिसमे बास्केटबॉल कोर्ट भी शामिल है. खेल मंत्रालय के हस्तक्षेप के बाद यह प्रस्ताव स्वीकृत कर बजट आवंटित कर दिया गया है. उम्मीद है जल्द ही शहर का गांधी स्टेडियम हाईटेक अंदाज में नजर आएगा.

.Tags: Local18, Pilibhit news, Sports news, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : August 22, 2023, 17:06 IST



Source link